लोस चुनाव पांचवां चरण. प्रचार अभियान के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
कोडरमा संसदीय क्षेत्र एवं गांडेय विस उपचुनाव के प्रत्याशियों के पक्ष में दिनभर रोड शो, बाइक रैली व जनसंपर्क का चला दौर
गिरिडीह.
कोडरमा संसदीय क्षेत्र एवं गांडेय विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव 20 मई को है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को कोडरमा लोस क्षेत्र एवं गांडेय विस क्षेत्र के लिए भाग्य आजमा रहे विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. प्रचार अभियान समाप्त होने के साथ ही भोंपू का शोर थम गया.प्रचार में सभी ने किया शक्ति प्रदर्शन : शनिवार को कोडरमा संसदीय क्षेत्र के धनवार में एनडीए प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने रोड शो किया. इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की और अपने पक्ष में समर्थन की अपील की. उनके पक्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली और शक्ति का प्रदर्शन किया. इसी तरह इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के पक्ष में भी जनसंपर्क का दौर चला. गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं ने विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर श्री सिंह के पक्ष में समर्थन की अपील की. इनके अलावे निर्दलीय प्रत्याशी प्रो जयप्रकाश वर्मा ने भी कई इलाकों का दौरा किया. नुक्कड़ सभा के माध्यम से उन्होंने समर्थन की अपील की. इनके अलावे अन्य प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने स्तर से प्रचार अभियान चलाया.गांडेय विस उपचुनाव : कल्पना और दिलीप ने किया रोड शोगांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी शनिवार को प्रचार अभियान थम गया. अंतिम दिन इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन ने सोनबाद से लेकर गांडेय तक रोड शो किया. इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत हुआ. उन्होंने जनता से समर्थन देने की अपील की. इस दौरान राज्य सभा सदस्य डा. सरफराज अहमद, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक सुदिव्य कुमार समेत काफी संख्या में इंडिया गठबंधन के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे. दूसरी ओर एनडीए प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने बदगुंदा से लेकर गांडेय विस क्षेत्र के कई इलाकों में रोड शो व जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से मुलाकात की तथा अपने पक्ष में समर्थन मांगा. मौके पर भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहे थे. इसी तरह निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन बैठा समेत अन्य प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने स्तर से जनसंपर्क अभियान चलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है