9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :व्यापारियों व पूंजीपतियों की जमात को जनता करेगी तड़ीपार : हेमंत सोरेन

Giridih News :मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र राज्य को कोयला रॉयल्टी का पैसा नहीं दे रही है. आदिवासियों पर जुल्म ढ़ा रही है. उक्त बातें उन्होंने जमुआ विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी केदार हाजरा के पक्ष में सैवईटांड मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.

सीएम ने झामुमो प्रत्याशी केदार हाजरा के पक्ष की सभा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र राज्य को कोयला रॉयल्टी का पैसा नहीं दे रही है. आदिवासियों पर जुल्म ढ़ा रही है. उक्त बातें उन्होंने जमुआ विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी केदार हाजरा के पक्ष में सैवईटांड मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. श्री सोरेन ने कहा कि पहली बार भाजपा सत्ता से बाहर है, इसलिए छटपटाहट हो रही है. कहा कि 23 नवंबर को भाजपा इस तरह छटपटायेगी ,जैसे बिन पानी के मछली छटपटाती है. कहा कि हमारी सरकार को गिराने के लिए भाजपा के बाहरी नेता झारखंड में डेरा डाले हुए हैं. कुछ तो एक वर्ष से जमे हुए हैं. झारखंड की जनता ऐसे व्यापारियों और पूंजीपतियों की जमात को तड़ीपार भेजेगी. कहा कि लोगों में उन्माद फैलाने की कोशिश की जा रही है. प्रदेश में भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को भड़का रही है. देशभर के भाजपा मुख्यमंत्री झारखंड में आकर विकास करने का ढोंग रच रहे हैं. लगातार आदिवासियों पर जुल्म ढाया जा रहा है. आदिवासी मुख्यमंत्री को भाजपा देखना नहीं चाहती है. कहा कि गरीब, शोषित, आदिवासी, अल्पसंख्यक व अन्य सभी वर्गों के लोगों को उनका अधिकार मिल रहा है, जो भाजपा बर्दाश्त नहीं हो रहा है.

आशीर्वाद दें, विकास कार्यों को दी जायेगी गति : केदार

केदार हाजरा ने जनता से झामुमो के पक्ष में वोट करने की अपील की. कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो विकास कार्यों को गति दी जायेगी. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की दोहरी नीति को समझ चुकी है. फिर से हेमंत दादा राज्य का सीएम बनेंगे. हम आप सभी से वादा करते हैं कि सरकार बनते ही नवडीहा व हीरोडीह को प्रखंड़ का दर्जा दिया जायेगा. साथ ही करोड़ो रुपये से बने जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित स्वास्थ्य सुविधा के साथ चिकित्सक बहाल करेंगे.

इन्होंने किया संबोधित :

प्रणव कुमार वर्मा, पूर्व विधायक जानकी यादव, प्रखंड अध्यक्ष चिना खान, केदार यादव, ओमप्रकाश महतो, लक्ष्मण महतो, जुनैद आलम, मो असगर अली, अहमद राजा नूरी, जिप सदस्य विजय पांडेय, मनोवर हसन बंटी आदि ने भी संबोधित किया.

झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा

केंद्र की भाजपा सरकार व्यापारियों को लाभ पहुंचाने वाली सरकार है. भाजपा के व्यापारियों की नजर झारखंड के खनिज संपदा पर है. उक्त बातें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र के कन्हाईडीह में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कल्पना सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. कहा कि करीब 20 साल के शासन में भाजपा ने गरीबों के हित में कोई कार्य नहीं किया. नमक, दाल, चावल पर टैक्स लगा दिया और किसान आत्महत्या करने लगे. तब उन्होंने प्रण लिया था कि डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकना है और भाजपा के डबल इंजन की सरकार को हटाया. कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो 24 घंटे बिजली मिलेगी और बिल नहीं आयेगा. अहिल्यापुर को प्रखंड बनाने की मांग पूरी की जाएगी. इस क्रम में उन्होंने संताली भाषा में लोगों से गांडेय विधानसभा व झारखंड के विकास के लिए झामुमो के पक्ष में समर्थन करने की अपील की. मौके पर राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, प्रणव वर्मा, महालाल सोरेन, ध्रुवदेव पंडित, चांद मल मरांडी, भैरो वर्मा, जिप सदस्य हेंगामुनी मुर्मू, गोपीन मुर्मू, बबली मरांडी, कर्मिला टुडू, रिजवानुल होदा, दिलीप मंडल, फरदीन इम्तियाज अहमद, राजेश सिंह, मो. इनामुल, मुफ्ती मो सईद आलम आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें