लॉकडाउन का पालन कराने को पुलिस ने की सख्ती
गिरिडीह : लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने सख्ती तेज कर दी है. शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बेवजह बाइक से घूमने वालों की बाइक रोककर पहिये की हवा निकाली जा रही है और कड़ी चेतावनी भी दी जा रही है. लोगों से लॉकडाउन में घरों में रहने को कहा जा रहा […]
गिरिडीह : लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने सख्ती तेज कर दी है. शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बेवजह बाइक से घूमने वालों की बाइक रोककर पहिये की हवा निकाली जा रही है और कड़ी चेतावनी भी दी जा रही है. लोगों से लॉकडाउन में घरों में रहने को कहा जा रहा है. मंगलवार की सुबह सदर बीडीओ गौतम कुमार भगत, सीओ रवींद्र कुमार सिन्हा, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भ्रमण करने के लिए निकले. सख्त हिदायत दी गयी : भ्रमण के दौरान टीम ने कालीबाड़ी चौक, पदम चौक, बड़ा चौक व मकतपुर के इलाके में सब्जी खरीदते लोगों को कड़ी चेतावनी दी. साथ ही सड़कों पर बाइक से निकले लोगों की बाइक रोककर पहले तो कड़ी चेतावनी दी गयी और उसके बाद उनके चक्के से हवा निकाल दी गयी. इस बाबत नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने बताया कि लॉकडाउन का पालन कराने को पुलिस-प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. कहा कि अब धीरे-धीरे गिरिडीह शहर की जनता जागरूक भी हो गयी है. शहरी क्षेत्र के कुछ इलाकों में सब्जी व फल खरीदने निकले लोगों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया. मौके पर एएसआइ राजीव कुमार सिंह, प्रदीप कुमार के अलावे कई मौजूद थे.