गिरिडीह : लॉकडाउन का उल्लंघन कर अनावश्यक रूप से बाजारों में घूमने वाले लोगों पर पुलिस की सख्ती लगातार जारी है. चौक-चौराहों पर पुलिस जवान अनावश्यक रूप से बाजार में घूमने वाले लोगों की बाइक को पकड़कर सबसे पहले उसका चालान काट रहे हैं और फिर उनकी बाइक की हवा निकाल दी जा रही है. में सोमवार की सुबह भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गयी.सोमवार की सुबह डीएसपी विनोद रवानी, अंचलाधिकारी रविंद्र कुमार सिन्हा व नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो सुबह के वक्त शहरी क्षेत्र के जेपी चौक, कालीबाड़ी चौक, पदम चौक, बड़ा चौक, गांधी चौक, हुट्टी बाजार आदि इलाकों का भ्रमण करने के लिए निकले थे.
इस दौरान कुछ इलाकों पर सब्जी व फल की दुकान के साथ-साथ कुछ अन्य सामानों की भी दुकानें खुली थीं, जहां पर अधिकारियों ने पहुंचकर सभी को लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही अनावश्यक रूप से भीड़ लगाये जाने पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी. इस बाबत डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि सोमवार की सुबह कुछ लोग बेवजह अपने-अपने घरों से बाहर निकले थे. कहा कि सुबह में बड़ा चौक व जेपी चौक के पास फल व सब्जी दुकान खुली हुई थीं . जहां लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सामान बेचने का निर्देश दिया गया है और उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गयी है कि अगर आगे से दुकान में भीड़ लगाये पाये जाएंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर एसआइ राजीव कुमार सिंह, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.