सखी मंडल द्वारा बनाया गया उत्पाद गुणवत्तापूर्ण, करें प्रोत्साहित : डीसी
डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सोमवार को समाहरणालय स्थित पलाश मार्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी श्री लकड़ा ने पलाश मार्ट के मध्यम से सखी मंडल की दीदीयों द्वारा बनाये गये उत्पादों की जानकारी प्राप्त की.
गिरिडीह. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सोमवार को समाहरणालय स्थित पलाश मार्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी श्री लकड़ा ने पलाश मार्ट के मध्यम से सखी मंडल की दीदीयों द्वारा बनाये गये उत्पादों की जानकारी प्राप्त की. साथ ही पलाश मार्ट से खरीदारी भी की. डीसी ने पलाश मार्ट से मकई का आटा, मधु, मूढ़ी, मल्टी ग्रेन आटा, चना, सत्तू, चप्पल, साबून, दोना और मोमबत्ती आदि की खरीदारी की. इस दौरान डीसी ने आमजनों से भी पलाश मार्ट से खरीदारी करने की अपील की. उन्होंने बताया कि पलाश मार्ट में बिक्री होने वाले उत्पादों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाता है. पलाश मार्ट के माध्यम से सखी मंडल की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने का यह सक्रिय प्रयास है. उनके द्वारा बनाए जा रहे सभी उत्पादों की पलाश ब्रांडिंग की जाती है, ताकि पलाश मार्ट को बेहतर मार्केट उपलब्ध कराया जा सके. पलाश मार्ट में घरेलू उत्पादन की बिक्री की जाती है, जो स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बनाती हैं. यह स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है. पलाश मार्ट में खरीददारी से घरेलू उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा. कहा कि शीघ्र ही समाहरणालय परिसर में दीदी किचन भी खोला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है