सोमवार को हुई रुक-रुककर बारिश ने गिरिडीह के लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. जल जमाव के कारण सड़कें तालाब में तब्दील हो गयी. गिरिडीह कॉलेज, बेंगाबाद व देवघर सड़क सड़क पर जगह-जगह जल जमाव हो गया. यही स्थिति न्यू गिरिडीह स्टेशन रोड की भी हो गयी. इन सड़कों पर पानी भरने के बाद लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है