Giridih News:निर्वाची पदाधिकारी ने दी नामांकन की प्रकिया की जानकारी
Giridih News:सरिया व सरिया-बगोदर अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान नामांकन की जानकारी दी गयी.
सरिया अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी संतोष गुप्ता ने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर नामांकन संबंधी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 22 से 29 अक्तूबर तक नामांकन होगा. इस बीच में पड़ने वाले शनिवार व रविवार को नामांकन नहीं होगा. निर्दलीय को 10, तो राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी को एक प्रस्तावक की जरूरत होगी. नामांकन कराने वाले प्रत्याशी 100 मीटर के अंदर सिर्फ तीन वाहन ही ला सकते हैं. जबकि, अनुमंडल परिसर के अंदर वाहन नहीं लायेंगे. प्रत्याशी अपने साथ अधिकतम पांच लोगों के साथ ही कार्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश करेंगे. एक प्रत्याशी को चुनाव में अधिकतम 40 लाख रुपए तक खर्च करना है, वो भी उन्हें अपने खाते से खर्च करना होगा. आय-व्यय का ब्योरा समय-समय पर कार्यालय में देना सुनिश्चित करेंगे. चुनाव के दिन सभी बूथों पर वेब कास्टिंग के लिए कैमरे लगाये जायेंगे. मतदान का समय सुबह सात से शाम पांच बजे तक निर्धारित है. विधि व्यवस्था के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान पांच मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात रहेंगे. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी. सभी प्रत्याशी व उसके समर्थक चुनाव आयोग द्वारा जारी नियमों का पालन करेंगे. बिना प्रशासनिक अनुमति का कोई भी बैठक, कार्यक्रम या सभा का आयोजन नहीं करना है. नियमों का उल्लंघन करनेवाले पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सरिया सीओ संतोष कुमार, बिरनी सीओ संदीप मधेसिया, झामुमो के कृष्णमुरारी पाण्डेय व मजिद अंसारी, कांग्रेस के अभिनंदन प्रताप सिंह, निरंजन राय, माले के सोनू पांडेय, भाजपा के पवन पांडेय, अजय यादव, मनोज वर्मा, दुर्गेश साहू, जेएलकेएम के धर्मपाल महतो आदि मौजूद थे. एसडीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक फोटो, डुमरी (बैठक में उपस्थित एसडीएम व अन्य)डुमरी. निर्वाची पदाधिकारी डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह एसडीएम डुमरी मो शहजाद परवेज की अध्यक्षता में सोमवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में नाम निर्देशन पत्र व चुनाव से जुड़े अन्य विषयों पर चर्चा के लिए बैठक हुई. बैठक में सभी राजनीतिक दलों व निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए. एसडीएम सह आरओ ने कहा कि 22 अक्तूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगा. नामांकन 29 अक्तूबर तक पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा. 26 व 27 को अवकाश के कारण नामांकन नहीं होगा. वहीं, 30 अक्टूबर व एक नवंबर को नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित है. बताया कि नॉमिनेशन कराने वाले अभ्यर्थी अपने साथ चार व्यक्ति को ही कक्ष में ला सकते हैं. वहीं बताया कि चुनाव से संबंधित सभी प्रकार के अनुमति को ऑनलाइन सुविधा पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है. ऑफलाइन मोड में अनुमति निर्गत किये जायेंगे. बताया कि विधानसभा क्षेत्र के 315458 मतदाता 373 बूथों में अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें 160930 पुरुष व 154525 महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर के तीन मतदाता है. बताया कि किसी भी वाहन में बिना अनुमति के बैनर, पोस्टर, स्टीकर, झंडा लगाना है. बैठक में डुमरी एलआरडीसी जीतराय मुर्मू, बीडीओ अन्वेषा ओना, सीओ डुमरी शशिभूषण वर्मा, सीओ नावाडीह अभिषेक कुमार, झामुमो के लोकेश्वर महतो, राजेश श्रीवास्तव, आजसू की यशोदा देवी, छक्कन महतो, भाजपा के हराधन महतो, कांग्रेस के महेश भगत, नागेश्वर मंडल, सरफराज अहमद गुड्डू, करीम बख्श, जगदीश रजक, अजीत स्वर्णकार, जेकेएलएम के संजय कुमार, रौशनलाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है