बगोदर ट्रामा सेंटर जाने वाली सड़क जर्जर, मरम्मत की मांग
बगोदर-सरिया रोड के ब्लॉक मोड़ से लेकर बगोदर ट्रामा सेंटर तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गयी है. इसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
बगोदर.
बगोदर-सरिया रोड के ब्लॉक मोड़ से लेकर बगोदर ट्रामा सेंटर तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गयी है. इसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस सड़क से बाइक सवार और एंबुलेंस का आना-जाना लगा रहता है. सडक जर्जर होने के साथ ही महज दस फीट चौड़ा पीसीसी पथ है. इससे आने-जाने वाले वाहनों को कच्ची रोड पर चलना पड़ता है. इस सड़क से लोग बगोदर प्रखंड कार्यालय, बगोदर ट्रामा सेंटर, विभिन्न स्कूल तथा जरमुन्ने पंचायत के कोल्हरिया व अन्य गांव आते-जाते हैं. रात में भी अस्पताल आने-जाने के लिए वाहन चलते रहते हैं. लेकिन, अस्पताल तक सड़क की स्थिति काफी खराब बै. सबसे बुरा हाल पुल के पास की है, जहां सड़क की जगह-जगह बड़े-बड़े बोल्डर निकल आये हैं. कई बार इस सड़क पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है. उक्त सड़क की पीसीसीकरण दो-तीन दशक पहले हुआ था. यह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. अस्पताल के आसपास स्ट्रीट लाइट नहीं है. शाम ढलने के बाद अस्पताल जाने वाली सड़क वीरान हो जाती है, जिससे रात में लोग असुरक्षित भी महसूस करते हैं.क्या कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी
प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने बताया कि बगोदर ट्रामा सेंटर जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गयी है. सड़क पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. अस्पताल की सड़क सिंगल होने के कारण भी काफी परेशानी होती है. सड़क को टू लेन किये जाने और मरम्मत को लेकर बगोदर की पंचायत समिति और बीस सूत्री की बैठक में प्रस्ताव भी लिया गया था. लेकिन, अभी तक कोई पहल नहीं हुई. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह से भी सड़क मरम्मत करवाने की मांग की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है