Giridih News :संताल समाज ने सेंदरा कर बनाया जतरा

Giridih News :मकर संक्रांति मंगलवार को धूम रही. आदिवासी संताल समाज के लोग मकर संक्रांति में सेंदरा (शिकार) कर जतरा बनाने के लिए जंगलों में घूमते नजर आये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 10:16 PM

फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले जीव जंतुओं का किया शिकार की है परंपरा

मकर संक्रांति मंगलवार को धूम रही. लोगों ने पर्व अलग-अलग रूप में मनाया. आदिवासी संताल समाज के लोग मकर संक्रांति में सेंदरा (शिकार- कर जतरा बनाने के लिए जंगलों में घूमते नजर आयो. मंगलवार की सुबह पारंपरिक आदिवासी समुदाय के युवा हथियार के साथ जंगल के लिए निकले और शिकार किया. इस दौरान कुसंभा, चपरा, राता बहियार, बरमसिया, केंदुआटांड़, मोहनपुर, तीन पतली समेत विभिन्न जंगलों में युवाओं की टोली दिखी. समाज के रमेश मुर्मू, कमलदेव किस्कू आदि ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर आदिवासी संताल समाज के लोग घर से तीर-धनुष, लाठी, कुल्हाड़ी, कुदाल, बरछी समेत अन्य पारंपरिक हथियार लेकर जंगल जाते हैं और फसलों को नुकसान करने वाले जंगली जानवरों का शिकार कर जतरा बनाते हैं. वहीं, 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर नये चावल की खिचड़ी बनाकर खाने की परंपरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version