-कोरोना के संक्रमण से निपटने को चार क्यूआरटी गठित

हजारीबाग रोड : कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरिया प्रशासन तैयारी में जुटा है. इस बाबत सरिया प्रखंड में चार क्विक रिस्पांस टीम गठित की गयी है. टीम में प्रखंड के जेइ, एटीएम, सीआरपी, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सफाईकर्मी, पुलिस अधिकारी, पोषण सखी, सहिया साथी, सेविका, सहायिका, रोजगार सेवक आदि शामिल हैं. छह अप्रैल को […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2020 4:01 AM

हजारीबाग रोड : कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरिया प्रशासन तैयारी में जुटा है. इस बाबत सरिया प्रखंड में चार क्विक रिस्पांस टीम गठित की गयी है. टीम में प्रखंड के जेइ, एटीएम, सीआरपी, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सफाईकर्मी, पुलिस अधिकारी, पोषण सखी, सहिया साथी, सेविका, सहायिका, रोजगार सेवक आदि शामिल हैं. छह अप्रैल को चार टीम गठित : इस संबंध में बीडीओ तथा सीओ सरिया के छह अप्रैल के पत्र के आलोक में गठित क्यूआरटी ग्रुप (1) में घुठिया, पेसरा, अमनारी, परसिया, नगर केशवारी, केशवारी एवं बरवाडीह पंचायत को रखा गया है. इनमें अमितेंद्र कुमार, मनीष कुमार मंडल, अभिषेक कुमार, सच्चिदानंद प्रसाद, नकुल चंद्र सिंह, अनीता पांडेय, अमरजीत कुमार सिंह, सोमनाथ सरकार, प्रदीप कुमार, रूबी कुमारी, विभा कुमारी, चीना कुमारी समेत 17 लोग हैं. ग्रुप (2) में कोयरीडीह, मोकामो, कैलाटांड़ एवं पूरनीडीह पंचायत को रखा गया है.

इनमें वसीम अकरम, मनीष कुमार मंडल, उमना मुर्मू, राजेश रवानी, छत्रु राम महतो, अजीत कुमार, सिद्धेश्वर सरदार, शिल्पी कुमारी सहित 13 व्यक्तियों की टीम बनायी गयी है. ग्रुप (3) में शामिल सरिया पूर्वी, सीरिया पश्चिमी, सरिया उत्तरी सरिया खुर्द, बागोडीह, नावाडीह, सबलपुर, मंदरामो पूर्वी व मंदरामो पश्चिमी की टीम में पवन कुमार, रश्मि, हेमलाल मरांडी, प्रभाषीश कुंडू,फोरवेल मरांडी, वीरेंद्र पांडेय, दशरथ प्रसाद, राम लखन यादव सहित अठारह व्यक्ति रखे गये हैं. इसी तरह ग्रुप (4) में शामिल कुसुमाडीह, बंदखारो, चीरूआं एवं चीचाकी पंचायत के कुल चौदह लोगों में अक्षय कुमार प्रभाकरण, संजय कुमार बर्णवाल, आलोक शंकर, त्रिभुवन, प्रकाश पांडेय, किशोर कुमार, बृजमोहन आदि रखे गये हैं. जोनों का दायरा चिह्नित : निर्देश के अनुसार प्रखंड में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की सूचना मिलने पर संबंधित क्यूआरटी के पदाधिकारी या कर्मी संक्रमित व्यक्ति के घर को तुरंत सील करेंगे. संक्रमित व्यक्तियों को क्वारंटाइन सेंटर या आइसोलेशन में भेजेंगे. अग्निशमन दल पूरे गांव में छिड़काव करेंगे. क्यूआरटी पूरे गांव की घेराबंदी कर इसे विलेज क्वारंटाइन सेंटर के रूप में रखेगी. तीन किमी की परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन एवं सात किमी की परिधि को बफर जोन के रूप में चिन्हित करने को कहा गया है. इस तरह के दोनों चिह्नित जोन में सैनिटाइजेशन या डीसइंफेक्शन का कार्य अग्निशमन दल द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की देखरेख में किया जाना है.

Next Article

Exit mobile version