सुरक्षा व्यवस्था ऐसी कि परिंदा भी पर न मार सके
चुस्त-दुरुस्त थी सुरक्षा व्यवस्था
गिरिडीह.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर पेशम के अडवारा स्थित कार्यक्रम स्थल से लेकर आसपास के दस किमी तक सुरक्षा-व्यवस्था इतनी सख्त थी कि एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता था. पेशम तक पहुंचने वाले सभी मार्गों में भारी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे. द्वारपहरी मोड़, जोरासांख, बरमसिया, भरकट्टा समेत पूरे इलाके में बांस का बैरियर लगा कर वाहनों की जांच की जा रही थी. कार्यक्रम स्थल में लोगों के प्रवेश के लिए 20 से अधिक मेटल डिटेक्टर गेट लगाये गये थे, जिसके जरिये सभी लोगों की पूरी बारीकी से जांच कर कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही थी. इसके अलावे वीवीआइपी गेट पर स्कैनर मशीन से मोबाइल फोन से लेकर हर चीज की जांच की जा रही थी. यही नहीं, जिन लोगों को वीवीआईपी पास मिला हुआ था उनके पहचान पत्रों से मिलान किया जा रहा था, इसके बाद ही किसी को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने की इजाजत दी जा रही थी.:
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा के अलावे तमाम पदाधिकारी पिछले कई दिनों से लगातार सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर लगातार पेशम गांव का निरीक्षण कर रहे थे. मंगलवार को भी सुबह से ही सभी पदाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद थे. गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा खुद पूरी सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा ले रहे थे और पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को दिशा-निर्देश दे रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है