पुल निर्माण के क्रम में संवेदक ने कटवाया पेड़,

सीओ से शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 1:03 AM

झारखंडधाम.

एक तरफ ग्लोबल वार्मिंग के मद्देनजर अधिकाधिक पेड़-पौधे लगाने की मुहिम चल रही है, तो दूसरी ओर सड़क और पुल निर्माण के नाम पर हरे-भरे पेड़ काटे व उखाड़े जा रहे हैं. ऐसा ही मामला जमुआ प्रखंड के पोबी नदी पर पुल निर्माण के क्रम में पेड़ उखाड़े जाने का सामने आया है. यहां मुआवजे का आश्वासन देकर किसानों के करीब डेढ़ दर्जन पेड़ कटवा दिये गये. एक महीना गुजर गया और कोई पहल नहीं हुई तो किसानों ने सीओ को आवेदन दिया. किसान राजेंद्र राम, अक्ल राम एवं रीतलाल राम ने कहा कि 30 मार्च को जमुआ के सीओ एवं थाना में आवेदन दिया है. राजेंद्र राम ने बताया कि पुल में एक डिसमिल पुश्तैनी जमीन भी चली गयी है. ज़ब तक उचित मुआवजा नहीं मिलता है, वे लोग आंदोलन को मजबूर हो जायेंगे.

रेंजर को पत्र दिया गया है :

सीओ संजय पांडेय ने कहा कि सीआई एवं राजस्व कर्मचारी को स्थल पर भेजकर जांच प्रतिवेदन मांगा गया था. इसके बाद जांच प्रतिवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई के लिए 28 अप्रैल को वन विभाग के रेंजर को पत्र भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version