दो सूत्री मांगों को ले दुकानदार संघ ने निकाला प्रतिवाद मार्च
दो सूत्री मांगों को लेकर बीते तीन अगस्त से बगोदर बस पड़ाव स्थित महेंद्र सिंह कॉम्प्लेक्स का दुकानदार संघ का अनिश्चितकालीन धरना पर बैठा है. धरना के सातवें दिन शुक्रवार को दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध जताया.
अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर जताया विरोध
बगोदर.
दो सूत्री मांगों को लेकर बीते तीन अगस्त से बगोदर बस पड़ाव स्थित महेंद्र सिंह कॉम्प्लेक्स का दुकानदार संघ का अनिश्चितकालीन धरना पर बैठा है. धरना के सातवें दिन शुक्रवार को दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध जताया. रास्ते व मार्केट कॉम्प्लेक्स की खाली जमीन पर साईं मंदिर के संरक्षक दशरथ बिंद द्वारा अतिक्रमण किये जाने का विरोध दुकानदार संघ कर रहा है. दुकानदारों ने समूचे बगोदर बाजार में विश्व आदिवासी दिवस व क्रांति दिवस के मौके पर तिरंगे झंडे के साथ मार्च निकाला. मार्केट कॉम्प्लेक्स से शुरू होकर पुरानी जीटी रोड चौराहा, थाना चौक, नीचे बाजार, सरिया रोड, ब्लॉक परिसर, कृष्णानगर होते हुए पुनः धरनास्थल पहुंचा. मार्च में शामिल लोग साईं मंदिर के नाम पर मार्केट कॉम्प्लेक्स का उपयोगी रास्ता व जमीन को हड़पना बंद करने, दशरथ बिंद व सीओ के खिलाफ नारेबाजी की. माले नेता परमेश्वर महतो ने कहा कि मार्केट कॉम्प्लेक्स, कृष्णानगर, बस पड़ाव व ब्लॉक जाने के लिए रास्ते व जमीन को साईं मंदिर के प्रबंधक दशरथ बिंद हड़पने की कोशिश के खिलाफ सभी दुकानदार भाइयों की एकजुटता व संघर्ष सराहनीय है. सार्वजनिक हित के लिए जारी आपकी लड़ाई व धरने को बगोदर के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों व प्रगतिशील नागरिक समाज का बड़ा तबका ने नैतिक समर्थन दिया है. ये आपकी जीत है. आप लड़ाई जारी रखें. भाकपा माले सभी स्तरों व मोर्चे पर आपके संघर्ष के साथ हैं. मार्च में झामुमो के शत्रुघ्न मंडल, अशोक निराला, बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान, अनूप ठाकुर, राजू साव, सुजीत शर्मा, सुबोध जायसवाल, सुरेश साव, राजेंद्र महतो, देवानंद कुमार, सत्य नारायण प्रसाद, पप्पू स्वर्णकार, भागीरथ महतो, महेंद्र महतो, हिमालय कुमार, रमेश ठाकुर, सुनील शर्मा, सुनील भगत, महेंद्र महतो, सीता राम साव, मिंटू चौरसिया, शेख शाहिद शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है