बेटे ने ही लोढ़ी से वार कर की थी पिता की हत्या

पुलिस की सख्ती के बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा, बेटा गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 12:05 AM

संवाददाता, गिरिडीह.

प्रभु दास की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. बेटे ने ही लोढ़ी से वारकर अपने पिता प्रभु दास को जख्मी कर दिया था, जिसकी बाद में मौत हो गयी. मामला पचंबा थाना क्षेत्र के पेसराबहियार का है. मिली जानकारी के अनुसार एक अगस्त को देर रात प्रभु दास अपने घर नशे की हालत में पहुंचा और बिजली नहीं रहने के कारण बेटे को गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट भी हुई. इसी क्रम में प्रभु दास का 16 वर्षीय बेटा गोविंद दास पास में पड़ी लोढ़ी उठा लिया और अपने पिता के सिर पर दे मारा. प्रभु दास बुरी तरह से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल लाया गया और फिर सदर अस्पताल से धनबाद और धनबाद से रांची रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान रांची में ही चार अगस्त को प्रभु दास की मौत हो गयी.

पत्नी व बेटे ने मिलकर गढ़ी झूठी कहानी :

इधर, बेटे को फंसता देख पत्नी-बेटे ने मिलकर एक झूठी कहानी रच दी. पत्नी के बयान पर पुलिस ने फर्द बयान दर्ज किया. फर्द बयान में बताया गया कि उसका पति रात में जख्मी हालत में घर पहुंचा और दरवाजे पर गिरा पड़ा मिला. जब हो-हल्ला किया गया तो लोग एकत्रित हुए और फिर जख्मी हालत में प्रभु दास को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि सच्चाई यह है कि लोढ़ी से बुरी तरह से जख्मी प्रभु दास दरवाजे के पास ही गिर गया था और लोढ़ी को छिपाने के बाद आसपास के ग्रामीणों को हो-हल्ला कर बुलाया गया, लेकिन जब पचंबा थाना प्रभारी मंटू कुमार ने प्रभु दास की पत्नी और बेटे से सख्ती से पूछताछ शुरू की तो बेटा गोविंद दास ने पूरी सच्चाई बता दी.

नशे में पत्नी और बेटे से होती रहती थी झड़प :

मिली जानकारी के अनुसार प्रभु दास कबाड़ी का काम करता था. काम समाप्त करने के बाद वह रोज दारू पीता था. घर पर प्राय: रोज उसकी झड़प परिजनों से होती थी. बाप-बेटे में भी लंबे समय से विवाद चल रहा था. एक साल से बाप-बेटे में बात भी नहीं होती थी. एक अगस्त की रात में जब वह पहुंचा तो उसके कमरे में बिजली नहीं जल रही थी. जबकि अंदर के दूसरे कमरे में बिजली जलता देख वह आगबबूला हो गया. पहले तो अपनी पत्नी के साथ गाली-गलौज किया और फिर बाद में बेटे से ही उलझ पड़ा. आक्रोश में आकर बेटे ने लोढ़ी से उसे जख्मी कर दिया.

गिरफ्तार युवक भेजा गया बाल सुधार गृह :

इधर पचंबा थाना प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि 16 वर्षीय गोविंद दास को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक ने स्वीकार किया कि उसने ही अपने पिता के सिर पर लोढ़ी से वार किया था, जिससे वे जख्मी हो गये. उन्होंने बताया कि युवक को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. बता दें कि इसी मामले को लेकर पचंबा थाना क्षेत्र के पेसराबहियार के पास प्रभु दास के हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version