17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:राज्य सरकार ने आदिवासी समाज को सम्मान दिया : कल्पना सोरेन

Giridih News:विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने बुधवार को खंडोली में आदिवासी समाज के अगुआ साथियों के साथ बैठक की. बैठक में गांडेय विधानसभा के विभिन्न गांवों से आदिवासी समाज के सम्मानित मांझी बाबा, पराणिक बाबा, जोग मांझी, नायके बाबा आदि मौजूद थे.

आदिवासी समाज के अगुआ साथियों के साथ कल्पना ने की बैठक

विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने बुधवार को खंडोली में आदिवासी समाज के अगुआ साथियों के साथ बैठक की. बैठक में गांडेय विधानसभा के विभिन्न गांवों से आदिवासी समाज के सम्मानित मांझी बाबा, पराणिक बाबा, जोग मांझी, नायके बाबा, कुडम नायके, गोडेत, मांझी गोगो, पराणिक गोगो, जोग मांझी गोगो, नायके गोगो, कुड़म नायके गोगो, गोड़ेत गोगो उपस्थित थे. विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने समाज के अगुआ साथियों से चुनाव पर चर्चा की. अगुआ साथियों ने बताया कि आदिवासी समाज के प्रमुख नेता शिबू सोरेन हैं. शिबू सोरेन ने संघर्ष कर आदिवासी समाज को अधिकार दिलाया है. कहा कि कल्पना सोरेन की जीत सुनिश्चत करने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे. इधर, कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा आदिवासी समाज के प्रबुद्ध लोगों को सम्मान देने का काम झामुमो सरकार ने दी है. विरोधी दल तरह-तरह के हथकंडे लेकर बीच में आयेंगें, लेकिन उनके बातों में नहीं आना है. झामुमो ही जल जंगल और जमीन की रक्षा करने वाली पार्टी है. झारखंड को अलग करने से लेकर समाज को सम्मान देने का काम सिर्फ झामुमो ने ही धरातल पर उतारा है. कहा जिस साजिश के तहत हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया, उसका जवाब देने का समय आ गया है.

झामुमो की विधानसभा स्तरीय बैठक

झामुमो की बगोदर विधानसभा स्तरीय मंगलवार की रात पार्टी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता पार्टी के सरिया प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण मुरारी पांडेय ने की. उपस्थित नेताओं व कार्यकर्तों ने बगोदर विधान सभा से पार्टी का प्रत्याशी देने की मांग की. बैठक में जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन मंडल. बिरनी प्रखंड अध्यक्ष मजीद अंसारी, सिकंदर अंसारी, अशोक मंडल, संतोष कुमार, काजिम अंसारी, पंकज यादव, विजय मंडल, शंकर मंडल, मुमताज अंसारी, फूलचंद मंडल आदि मौजूद थे. मौके पर गांडेय विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे.

झामुमो कार्यकर्ताओं ने पार्टी से उम्मीदवार की मांग

झामुमो प्रखंड समिति ने विधानसभा प्रभारी से बगोदर विधानसभा से प्रत्याशी देने की मांग की है. प्रखंड प्रवक्ता बंधन महतो ने कहा कि पार्टी के निर्देश पर बगोदर विधानसभा से काफी संख्या में लोगों ने झारखंड आंदोलन में भाग लिया है. वर्ष 2014 तक पार्टी ने लगातार बगोदर विधानसभा में अपना प्रत्याशी दिया है. इसमें पार्टी दूसरे स्थान पर रही. लेकिन, नेताओं के दल- बदल के कारण हम बगोदर जीत नहीं सके. 2019 के आम चुनाव में महागठबंधन से बगोदर सीच कांग्रेस के खाते में चली गयी. कहा कि बगोदर में झामुमो की स्थिति काफी मजबूत है. तीनों प्रखंड में हमारा मजबूत संगठन है. बगोदर विधानसभा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बगोदर में पार्टी का प्रत्याशी चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें