राज्य सरकार ने किसानों के दर्द को समझा है : धनंजय
कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य की गठबंधन सरकार ने अपने वादा को पूरा करते हुए किसानों के हित में फैसला लिया है.
गिरिडीह.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य की गठबंधन सरकार ने अपने वादा को पूरा करते हुए किसानों के हित में फैसला लिया है. कृषि विभाग ने किसानों के दो लाख तक का कर्ज माफी करने का निर्णय लिया है. गिरिडीह जिला कांग्रेस कमेटी इसके लिए आभार व्यक्त करती है. श्री सिंह ने बताया कि गठबंधन की सरकार घोषणा पत्र के अनुसार योजनाओं को धरातल पर उतार रही है. सरकार ने पिछली बार 50 हजार ऋण माफ किया था. अब यह राशि दो लाख तक की दी गयी है, जो किसानों के लिए संजीवनी का काम करेगी. कहा कि इस बार सरकार मृतक किसानों के कर्ज को भी बिना केवाइसी के माफ करेगी. ऐसे किसान जो बैंक लोन का एक भी किस्त नहीं दे पाये हैं और खाता एनपीए हो गया है, उन्हें भी सरकार माफ करेगी. कृषि विभाग ने राज्य के सभी बैंकों को एनपीए खाता की रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है