समाज के हर वर्ग का विकास कर रही है राज्य सरकार : डॉ सरफराज
झामुमो के राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि राज्य की चंपाई सरकार समाज के हर वर्ग का विकास कर रही है. तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विकास की जिन योजनाओं का प्रारूप तैयार कर धरातल पर उतारा उसे वर्तमान सरकार गति प्रदान करने का काम कर रही है.
गिरिडीह.
झामुमो के राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि राज्य की चंपाई सरकार समाज के हर वर्ग का विकास कर रही है. तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विकास की जिन योजनाओं का प्रारूप तैयार कर धरातल पर उतारा उसे वर्तमान सरकार गति प्रदान करने का काम कर रही है. साथ ही साथ कई अन्य विकास की योजनाओं को क्रियान्वित कर जनता को इसका लाभ प्रदान किया जा रहा है. ये बातें उन्होंने मंगलवार को अपने आवासीय कार्यालय में बातचीत करते हुए कही. डॉ अहमद ने कहा कि महिलाओं, विद्यार्थियों, नौजवानों, किसानों आदि के हितों में लगातार विकास के कार्य किये जा रहे हैं. पेंशन योजना का लाभ महिलाओं को प्रदान करते हुए उनके खाते में सीधे पेंशन की रकम जा रही है. पचास वर्ष होने पर पेंशन का लाभ प्रदान किया जा रहा है. आदिवासियों, मूलवासियों, अल्पसंख्यकों समेत हरेक वर्ग के लोग राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं. विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार उठा रही है. गुरुजी क्रेडिट कार्ड का लाभ मेधावी छात्र-छात्राओं को मिलेगा. गरीबों के विकास और छत मुहैया कराने के लिए योजनाएं क्रियान्वित है. अबुआ आवास का लाभ लोगों को मिल रहा है. इनके अलावा कई अन्य योजनाएं हैं, जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं. डॉ अहमद ने कहा कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को एक साजिश के तहत जेल में बंद रखा गया है. प्रदेश की जनता सबकुछ भलीभांति समझ रही है.मूलभूत समस्याओं से अवगत हुई है विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन
डॉ अहमद ने कहा कि गांडेय की नवनिर्वाचित विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन अपने तीन दिवसीय दौरे में कई इलाकों का भ्रमण कर मूलभूत समस्याओं से अवगत हुई है. तीन माह में अधूरे कार्य को पूरा करना है. लिहाजा श्रीमती कल्पना ने विकास के बड़े काम को टेकअप करने का निर्णय लिया है. जनता को मूलभूत सुविधा बहाल कराने की दिशा में वह कृतसंकल्पित है. इस निमित अधिकारियों के साथ बैठक करने के अलावा क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता से मिलकर तमाम पहलू से अवगत हुई है. कहा कि गांडेय विस क्षेत्र काफी बड़ा है. लिहाजा जिन गांवों का वह भ्रमण नहीं कर पायी हैं, वहां के लिए जल्द ही कार्यक्रम तय होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है