कारोडीह और ससारखो पंचायत के लक्ष्मी मैदान में सभा को किया संबोधित, गिनायीं हेमंत सरकार की उपलब्धियां
डुमरी प्रखंड की ससारखो पंचायत के लक्ष्मी मैदान और जमुआ विधानसभा क्षेत्र सीट पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार केदार हाजरा की पैतृक आवास कारोडीह में सोमवार को झामुमो द्वारा आयोजित सभा को गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सपने को पूरा करने के लिए झारखंड की माताओं और बहनों को मंईयां सम्मान योजना का सम्मान दिया है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य में पीएम आवास बंद कर दिया. इसके बाद झारखंड की जनप्रिय हेमंत की सरकार ने अबुआ आवास योजना लाकर जरूरतमंदों को तीन कमरे का आवास देने का काम किया. कल्पना ने आगे कहा कि गांव में गरीब, दलित, शोषित लोग निवास करते हैं और गांव का सपना को साकार करने के लिए हेमंत सोरेन हमेशा तत्पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव से पहले हेमंत सोरेन को जेल भेजवाने का काम किया. हमारे घर को तोड़ने का काम किया पर उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए. कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए सावित्री बाई फुले योजना, सर्वजन पेंशन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना आदि दर्जनों जन कल्याणकारी योजना को लाकर झारखंड के लोगों को उसका हक व अधिकार देने का काम किया. हेमंत सोरेन झारखंड के विकास व झारखंडियों की सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए पूरी संवेदनशीलता से कार्य में जुटे हैं.जगरनाथ महतो के अधूरे कार्यों को पूरा करना है : बेबी देवी
मंत्री बेबी देवी ने कहा कि दिवंगत जगरनाथ महतो के अधूरे कार्यों को पूरा करना है. कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जा रही है जिसमें और गति लाना है. इसलिए इस चुनाव में भी झामुमो की इस परंपरागत डुमरी की सीट पर विजयी बनाना है. इसके पूर्व कल्पना सोरेन व बेबी देवी के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर स्वागत किया गया. साथ ही 51 किलो का फूल माला पहनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो और संचालन कारी बरकत अली ने किया. इस मौके पर डुमरी विधानसभा प्रभारी अखिलेश महतो, रीतलाल मंडल, लालमणी सिंह, नूरउद्दीन अंसारी, कमलापति मंडल, उपेंद्र महतो, मिथलेश महतो, जनार्दन यादव, कृष्ण सिंह, मनोज पंडित, रामचंद्र मंडल, अशोक मंडल, शुकर बास्के, देवचंद मंडल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित उपस्थित थे.साजिश के तहत भाजपा ने हेमंत सोरेन को भेजा जेल : केदार
जमुआ विधायक केदार हाजरा ने सोमवार को गांडेय विधायक कल्पना सोरेन का झारखंडी गीत के साथ अपने आवास पर स्वागत किया. कहा कि झारखंड राज्य में झारखंडी का ही पहचान है. भाजपा के लोग सूबे को लूटने के लिए छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और गुजरात के नेताओं को भेजकर यहां के जनमानस पर हमला कर रहे हैं. कहा कि भाजपा ने एक साजिश के तहत हेमंत सोरेन को जबरन जेल भेजकर राज्य को बदनाम करने का काम किया था. जिला अध्यक्ष संजय सिंह, कृष्ण मुरारी शर्मा, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण महतो, झरी महतो, ओमप्रकाश महतो, महेंद्र यादव, शंकर साव, कलाम अंसारी, मुस्लिम अंसारी, दिनेश मंडल, उर्मिला देवी, सोनिया हेम्ब्रम, सुनीता कुमारी आदि ने भी कार्यकरताओं को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो जमुआ अध्यक्ष चिना खान ने की. वहीं संचालन देवरी अध्यक्ष अनिल चौधरी ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है