15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih news : जनविरोधी है राज्य की हेमंत सरकार : दीपक प्रकाश

Giridih news : गिरिडीह जिले में 22 से 24 सितंबर तक भाजपा की ओर से परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी. जिले में नौ जगहों पर रोड शो और चार जगह पर जनसभा की जायेंगी.

प्रतिनिधि, गिरिडीह.

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सदस्य दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता की चाहत है राज्य में सत्ता परिवर्तन करना है. जनता की अपेक्षा के अनुरूप भाजपा ने पूरे राज्य में परिवर्तन संकल्प यात्रा निकलने का निर्णय लिया है. गिरिडीह जिले में 22 से 24 सितंबर तक परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी. जिले में नौ जगहों पर रोड शो और चार जगह पर जनसभा की जाएगी. उक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए कही. श्री प्रकाश ने कार्यकर्ताओं को बताया कि परिवर्तन यात्रा में हमें संदेश देना है कि इस सरकार के अत्याचार को खत्म करनेवाली पार्टी सिर्फ भाजपा है. उन्होंने राज्य की हेमंत सरकार जनविरोधी सरकार है. इस सरकार के कार्यकाल में जनता पर अत्याचार हो रहा है. लोग परेशान हैं. ऐसे में इस सरकार को परिवर्तन करना है. उन्होंने कहा कि जिले में झारखंडधाम से 22 सितंबर को परिवर्तन यात्रा शुरू होगी. इसके बाद जमुआ में विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा. जनसभा में केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी मौजूद रहेंगे. जनसभा के बाद परिवर्तन यात्रा यहां से निकलकर पचम्बा पहुंचेगी. पचम्बा दुर्गा मंदिर में मां दुर्गे का आशीर्वाद लेकर यहां पर रात्रि विश्राम होगा. उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को गिरिडीह में सभा होगी. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल रहेगी. यहां जनसभा के बाद बेंगाबाद और देवरी में रोड शो और इसके बाद बाद राजधनवार में विशाल जनसभा का आयोजन होगा. इस सभा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल रहेंगे. बताया कि इसके बाद बिरनी, सरिया और बगोदर में रोड शो होगा. इसी दिन बगोदर में रात्रि विश्राम होगा. इसके बाद 24 को डुमरी में सभा होगी. यहां से परिवर्तन यात्रा गांडेय पहुंचेगी. गांडेय में भी विशाल सभा का आयोजन होगा. इस सभा में स्मृति ईरानी और सीता सोरेन मौजूद रहेगी. श्री प्रकाश ने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव से पहले संभवतः यह अंतिम कार्यक्रम है. कहा कि महासंग्राम में जाने से पहले परिवर्तन यात्रा युद्ध की तैयारी है. इसके लिए कार्यकर्ता कमर कस कर तैयार रहे.

बैठक में यह थे मौजूद :

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महादेव दुबे और संचालन महामंत्री संदीप डंगेच ने किया. बैठक में जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, नागेंद्र महतो, लक्ष्मण स्वर्णकार, भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह, प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, जिला महामंत्री महेंद्र प्रसाद वर्मा, सुरेश साव, चुन्नूकांत, नुनूलाल मरांडी, प्रो. विनीता कुमारी, विनय कुमार सिंह, शालिनी बैसखियार, दिनेश प्रसाद यादव, मुनिया देवी, नवीन सिन्हा, मनोज सिंह, कामेश्वर पासवान, अमर सिन्हा, सुरेश मंडल, रंजन सिन्हा, यदुनंदन पाठक, संजय सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें