Giridih News :गुरबाणी से गूंजी शहर की गलियां
Giridih News श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सिख परिवार ने सोमवार को तीसरे दिन भी प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा से शुरू हुई.
गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर निकाली गयी प्रभातफेरी
श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सिख परिवार ने सोमवार को तीसरे दिन भी प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा से शुरू हुई. मकतपुर व कालीबाड़ी चौक होते हुए श्रद्धालु भंडारीडीह स्थित सरदार त्रिलोचन सिंह सलूजा और सरदार ऋषि सलूजा के सलूजा हाउस पहुंचे. यहां प्रभात फेरी में शामिल संगतों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया. प्रभात फेरी में पूरे रास्ते सिख परिवार के संगतों ने गुरुनानक मिलेया पारब्रह्म, तेरे आ चरना को बलिहारा समेत अन्य कीर्तन गाते चल रहे थे. सुबह की कीर्तन से शहर की गलियां गूंज उठीं. प्रभात फेरी समाप्त होने के बाद सबद कीर्तन व अरदास किया गया. इसके बाद प्रभात फेरी में शामिल संगतों को जलपान कराया गया. प्रभात फेरी में गुरुद्वारा प्रधान सेवक सरदार गुणवंत सिंह मोंगिया, सचिव सरदार नरेंद्र सिंह शम्मी, सरदार अमरजीत सिंह सलूजा, देवेंद्र सिंह खालसा, मनजीत सिंह सलूजा, तरनजीत सिंह, गुरभेज सिंह कालरा, राजेंद्र सिंह, सुधीर आनंद, सरदार परमजीत सिंह, अमरजीत कौर, हरदीप कौर, रंजीत कौर समेत काफी संख्या में सिख परिवार के महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है