Giridih News :तीन दिवसीय उसरी महोत्सव का समापन, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
Giridih News :उसरी बचाओ अभियान का तीन दिनों से चल रहे उसरी महोत्सव के समापन पर रविवार को हो गया.
उसरी बचाओ अभियान का तीन दिवसीय दिनों से चल रहे उसरी महोत्सव के समापन पर रविवार को हो गया. बॉल एसोसिएशन के राज्य सचिव ने टीम के साथ पिक्चर बॉल खेल का आयोजन किया. इसके बाद कलाकारों ने गीत और गजल से समा बांध दिया. सीसीएल के जीएम की टीम के सामूहिक लोकनृत्य ने प्रकृति के प्रति आत्मानुभूति कराया. छोटानागपुर की प्रकृति की गाथा गीत नृत्य के माध्यम से बतायी गयी. कला संगम ने पर्यावरण जागरूकता को लेकर पेड़ बचाओ जीवन बचाओ विशेष पर नाटक का मंचित किया गया. तीन दिनों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों ने मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सीसीएल के जीएम बासव चौधरी, राजेश सिन्हा, कृष्णा सिन्हा, अजय सिन्हा मंटू, एसके विद्यार्थी, तनुजा सहाय, सतीश कुंदन, सीमा सिन्हा, प्रीति भास्कर, आलोक मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है