नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत शास्त्रीनगर छठ घाट में आगामी 17, 18 व 19 जनवरी को उसरी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी उसरी बचाव अभियान के संयोजक राजेश सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि समाजसेवी धरणीधर प्रसाद, उसरी महोत्सव आयोजन समिति के आलोक मिश्रा के साथ महोत्सव की कोर कमेटी के सदस्य व पूर्व वार्ड पार्षद संगीता सिन्हा की अगुआई में उसरी नदी का भ्रमण कर महोत्सव का स्थल चयन किया गया.
मंत्री सुदिव्य सोनू व जीएम बासब चौधरी की सराहना
उन्होंने बताया कि गिरिडीह के इतिहास में पहली बार यह प्रयास किया जा रहा है. इसमें पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. श्री सिन्हा ने कहा कि पिछले एक दशक से चल रहे कार्यक्रम से अब सकारात्मक पहल होने लगी है. पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से अब उसरी में छिलका डेम, ड्रेनेज सिस्टम, आदि का प्लान साकार होता जल्द दिखेगा. उन्होंने सहयोग के लिए सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के जीएम बासब चौधरी की भी सरावहना की. सभी स्कूल-कॉलेज के प्राचार्य और संचालक आमंत्रित किये जाएंगे. आगंतुकों से पौधरोपण का अनुरोध किया जायेगा.
आयोजन की सफलता को ले जन सहयोग की अपेक्षा
सामाजिक कार्यकर्ता रंजय बरदियार, विकास सिन्हा, स्वाति सिन्हा और नौशाद आलम ने कहा कि उसरी नदी के अलावे कई जल स्रोत, तालाब और कुएं को बचाने का भी कार्यक्रम इस उत्सव के बाद किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जनसहयोग से उसरी महोत्सव होगा. मौके पर गुफरान अंसारी, मजहर अंसारी, अकरम, सुमित राय, अजय श्रीवास्तव, विनय सिंह, समीर राज चौधरी, सूरज नयन, दीपक श्रीवास्तव तैयारी में जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है