12 वर्षों बाद भी नवादा में बनी पानी टंकी से ग्रामीणों की नहीं बूझी प्यास
बिरनी प्रखंड मुख्यालय से डेढ़ किमी दूर सिमराढाब पंचायत के बरहमसिया मोड़ स्थित नवादा में ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से बनी पानी टंकी 12 वर्षो के बाद भी लोगों की प्यास नहीं बुझा पा रही है.
बिरनी. बिरनी प्रखंड मुख्यालय से डेढ़ किमी दूर सिमराढाब पंचायत के बरहमसिया मोड़ स्थित नवादा में ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से बनी पानी टंकी 12 वर्षो के बाद भी लोगों की प्यास नहीं बुझा पा रही है. इधर, पुन: बगोदर विधायक बिनोद सिंह की पहल से 2.80 की लागत से पुन: काम हो रहा है. यह काम शुरू हुए भी एक वर्ष बीत गया, लेकिन लोगों को पानी नहीं मिला. होटल संचालक मनोज साव, देवशरण साव, मनोज मोदी, पंकज हिंदुस्तानी समेत अन्य लोगों ने बताया कि भीषण गर्मी में कई गांव-मुहल्ले ऐसे हैं, जहां का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. कई जगहों पर तो कुआं व चापाकल सूख गये हैं. कहा कि एक वर्ष पूर्व योजना को धरातल पर उतारने के लिए काम शुरू हुआ है. घर-घर में पानी का कनेक्शन भी दिया गया, लेकिन आपूर्ति शुरू नहीं हुई. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से अविलंब पानी की सप्लाई चालू करने की मांग की.
पांच करोड़ रुपये की थी योजना :
जलापूर्ति योजना पांच करोड़ की थी. तत्कालीन विधायक विनोद सिंह ने ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत इसका शिलान्यास दो फरवरी 2010 को व उद्घाटन 2012 में किया था. उद्घाटन के एक सप्ताह तक लोगों को पानी मिला. इसके बाद कई समस्या बताकर पानी की सप्लाई बंद कर दी गयी. इसके बाद सरिया-राजधनवार सड़क की चौड़ीकरण के दौरान सड़क किनारे पानी बिछायी गयी पाइप को सड़क निर्माण करा रही आरकेएस कंस्ट्रक्शन ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान ना तो विभागीय अधिकारियों और ना ही जनप्रतनिधियों ने कोई की पहल की. पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण 11 वर्षों तक पानी की सप्लाई बाधित रही है.2.80 करोड़ से पुन: शुरू हुआ काम
पुनः विधायक बिनोद सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 2.80 करोड़ की लागत की स्वीकृति दिलायी, ताकि योजना सुचारू रूप से संचालित हो सके. एक वर्ष पूर्व काम भी शुरू हुआ, लेकिन अभी तक जलापूर्ति शुरू नहीं हुई. इसके कारण क्षेत्र के 11 गांव नवादा, बरहमसिया, जुरपा, गोंगरा, कुबरीटांड़, सिमराढाब, पलोंजिया, जितकुंडी, बिरनी, बनपुरा के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है.क्या कहते हैं विभाग के जेई
पेयजल व स्वच्छता विभाग के जेई अजय रजवार ने कहा कि नयी पोस्टिंग होने के कारण उन्हें पूरी जानकारी नहीं है. वरीय पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त कर अविलंब जलापूर्ति शुरू करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है