मतगणना शुरू होने के बाद हर राउंड में बढ़ता गया वोट का अंतर

कोडरमा लोकसभा : सभी छह विस सीटों पर अन्नपूर्णा देवी को मिली अप्रत्याशित बढ़त

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 11:24 PM

कोडरमा लोकसभा : सभी छह विस सीटों पर अन्नपूर्णा देवी को मिली अप्रत्याशित बढ़त

राकेश सिन्हा, गिरिडीह

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव परिणाम काफी चौंकाने वाले आये हैं. एक ओर जहां एनडीए की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी को 2019 की अपेक्षा 2024 में 2.84 प्रतिशत कम मत हासिल हुए, तो दूसरी ओर कोडरमा संसदीय क्षेत्र की सभी छह विधानसभा सीटों पर अपनी बढ़त को बनाये रखा. 2019 में अन्नपूर्णा ने 62.26 प्रतिशत यानी 7,53,016 मत हासिल किया था, जबकि 2024 में उन्हें 59.62 प्रतिशत यानी 7,91,657 वोट हासिल हुए. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में श्रीमती अन्नपूर्णा को सिक्स डिजिट में वोट मिले हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडिया गठबंधन के विनोद कुमार सिंह को फाइव डिजिट से ही संतोष करना पड़ा.

13,27,812 मतदाताओं ने किया मतदान : कोडरमा संसदीय क्षेत्र की चार विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है, तो गांडेय और बगोदर सीट पर इंडिया गठबंधन का. बावजूद इसके अन्नपूर्णा ने सभी छह सीटों पर अप्रत्याशित बढ़त हासिल की. 2019 में अन्नपूर्णा ने बाबूलाल मरांडी को 4,56,000 मतों से पराजित किया था. इस बार इन्होंने इंडिया गठबंधन के विनोद कुमार सिंह को 3,77,014 मतों से पराजित किया है. 2019 के चुनाव में कुल 12,09,661 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया था, जबकि 2024 में 13,27,812 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

गांडेय में अन्नपूर्णा को दिलीप से 24,024 वोट ज्यादा मिलेसबसे ज्यादा चौंकाने वाला परिणाम गांडेय विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला. कोडरमा संसदीय क्षेत्र की एनडीए प्रत्याशी को इस क्षेत्र में 1,06,702 यानी 49.11 प्रतिशत वोट हासिल हुआ, जबकि इसी क्षेत्र में गांडेय विधानसभा उप चुनाव लड़ रहे एनडीएस के प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा को 82,678 मत हासिल हुए. अन्नपूर्णा को इस क्षेत्र में दिलीप वर्मा से 24,024 वोट ज्यादा मिले हैं. बताया जा रहा है कि ईवीएम में एक नंबर बटन पर अन्नपूर्णा देवी और कल्पना सोरेन के रहने के कारण इसका लाभ दोनों को मिला है. प्रत्येक बूथ पर गांडेय विधानसभा क्षेत्र में दो-दो ईवीएम लगाये गये थे, क्योंकि एक ही दिन 20 मई को गांडेय में विधानसभा उप चुनाव और कोडरमा संसदीय चुनाव संपन्न हुआ. यहां इंडिया गठबंधन से विधानसभा उप चुनाव कल्पना सोरेन लड़ रही थीं. गांडेय में कल्पना सोरेन को 1,09,827 वोट मिले, जबकि अन्नपूर्णा देवी को 1,06,702 यानी कल्पना सोरेन को 3,125 मत ज्यादा मिले.

माले के गढ़ में भी एनडीए को बरसे वोट : गिरिडीह और कोडरमा के इलाके में बगोदर विधानसभा को माले का गढ़ माना जाता है. इस सीट पर वर्तमान में भी भाकपा माले के विनोद कुमार सिंह का कब्जा है. इस सीट पर कोडरमा लोकसभा चुनाव में इस बार अन्नपूर्णा देवी ने 56.01 प्रतिशत वोट हासिल कर लोगों को चौंका दिया. माले के गढ़ में एनडीए को माले से 59,251 वोट ज्यादा मिले हैं. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी व माले नेता विनोद को इस क्षेत्र में मात्र 31.51 प्रतिशत वोट ही हासिल हुए. देखा जाए तो छह माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में माले के लिए यह चिंता का विषय भी हो सकता है.

अन्नपूर्णा की कुशल रणनीति काम आयी : एनडीए की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने चुनाव की घोषणा होने के साथ ही इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को मजबूती से घेरने के लिए एक कुशल रणनीतिकार की तरह योजना बनायी और उसमें सफल रही. सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में माना जा रहा है कि उन्होंने अपने उस क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम करवाया, जहां माले के समर्थन में काफी वोटरों ने अपना मन बनाया था. बताया जाता है कि श्री मोदी का बिरनी के पेशम में कार्यक्रम होने के बाद इस क्षेत्र में तेजी से बदलाव हुआ और मोदी मैजिक काम कर गया. वहीं कोडरमा संसदीय क्षेत्र में जातीय गोलबंदी कराने में भी वह सफल रहीं. एक ओर जहां यादव वोटरों का ध्रुवीकरण मजबूती के साथ अपने पक्ष में किया, वहीं माले के राजकुमार यादव की सारी तैयारियां फेल कर दीं. इसके अलावे कुशवाहा वोटरों को भी समेटने में श्रीमती अन्नपूर्णा को सफलता मिली है. इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ रहे जयप्रकाश वर्मा भी कुशवाहा वोट में सेंधमारी नहीं कर सके. मतदान के दिन शुरुआती दौर में कुछ इलाके में कुशवाहा वोटरों ने श्री वर्मा के पक्ष में मतदान किया. पर जब उन्हें लगभग प्रात: नौ बजे के बाद मतदान का रुझान मिला तो वे सीधे एनडीए के पक्ष में मतदान करने लगे.

बॉक्स-कोडरमा संसदीय क्षेत्र : विधानसभावार प्राप्त मतविस क्षेत्र – अन्नपूर्णा देवी (एनडीए) – विनोद कुमार सिंह (इंडिया)कोडरमा – 1,59,250 – 62,141बरकट्ठा – 1,52,750 – 55,874धनवार – 1,17,425 – 73,338बगोदर – 1,35,480 – 76,229जमुआ – 1,15,578 – 61,112गांडेय – 1,06,702 – 82,251पोस्टल वोट – 4,472 – 3,698कुल वोट – 7,91,657 – 4,14,643

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version