6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: मूसलाधार बारिश से सीसीएल वर्कशॉप को दीवार धंसी

Giridih News: झमाझम बारिश से गिरिडीह कोलियरी के सीसीएल वर्कशॉप की पीछे की दीवार धंस गयी है. तेज बारिश के कारण कोयला उत्पादन कार्य प्रभावित हुआ है.

कोयला का उत्पादन हुआ प्रभावित, बैठे रहे कर्मी

गिरिडीह.

झमाझम बारिश से गिरिडीह कोलियरी के सीसीएल वर्कशॉप की पीछे की दीवार धंस गयी है. तेज बारिश के कारण कोयला उत्पादन कार्य प्रभावित हुआ है. मूसलाधार बारिश से कोयलांचल क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. तेज बारिश की वजह से स्थानीय काको नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. कबरीबाद माइंस में कोयला का उत्पादन प्रभावित है. वाहनों का चक्का दलदल में फिसलने की वजह से उत्पादन नहीं हो रहा है. सीसीएल प्रबंधन सुरक्षा का सभी कदम उठा रहा है. सोमवार को दिन भर माइंस में कार्यरत कर्मचारी बारिश रुकने का इंतजार करते रहे, लेकिन बारिश नहीं रूकी. सीसीएल वर्कशाॅप की दीवार धंसने की सूचना पर सीसीएल सुरक्षा विभाग के गार्ड वहां पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण कर प्रबंधन को जानकारी दी. बताया जाता है कि यह दीवार काफी मजबूत थी, लेकिन तेज बारिश के कारण दीवार धंस गयी है. दीवार धंसने से चोरी होने की आशंका है. प्रबंधन ने सुरक्षा विभाग को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. वर्कशॉप के जिस कमरे की दीवार गिरी है, वहां पर ट्रांसफॉर्मर चार्जिंग करने का कार्य किया जाता था. घटना में के घायल होने की सूचना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें