अविलंब चालू नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना का दिया अल्टीमेटम
बिरनी प्रखंड के बाराडीह पंचायत में 11 करोड़ 29 लाख की लागत से बनी पानी टंकी से दो सालों से जलापूर्ति बंद है. इस वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. गुरुवार को बाराडीह निवासी सह आजसू नेता बबलू यादव ने अपने सहयोगियों के साथ उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को आवेदन देकर जलापूर्ति अविलंब चालू कराने की मांग की है. उपायुक्त को बताया कि 11 करोड़ 29 लाख की लागत से बनी पानी टंकी से दो वर्षो से पानी की सप्लाई बंद है. इस कारण बाराडीह व मंझलाडीह पंचायत के ग्रामीणों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गर्मी के दौरान पानी को लेकर मचने वाले हाहाकार की चिंता ग्रामीणों को सताने लगी है. विभाग ने बाराडीह व मंझलाडीह पंचायत में 1800 घरों को पानी का कनेक्शन दिया है. जबकि कई गांवों में सिर्फ पाइप बिछाकर जैसे तैसे कार्य कर संवेदक ने छोड़ दिया है. जहां पानी पहुंच ही नहीं पाता है तो कई जगह पाइप बिछायी ही नहीं गयी है. अगर 23 फरवरी तक पानी की सप्लाई शुरू नहीं होती है तो सैकड़ों ग्रामीण बाराडीह के नवागढ़ में बनी पानी टंकी के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे.जांच करायी जा रही है : उपायुक्त
बता दें कि उक्त पानी टंकी का कार्य प्रारंभ वर्ष 2016 में हुआ था जबकि वर्ष 2018 में टंकी बनकर तैयार हुई थी. बब्लू यादव ने बताया की उक्त पानी टंकी का निर्माण शिल्पी कंस्ट्रक्शन की ओर से कराया गया है. उपायुक्त ने कहा कि सभी पानी टंकी की जांच करायी जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. शिकायत करनेवालों में अशोक कुमार कुशवाहा, संतोष दास, राजेंद्र यादव समेत कई लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है