18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये पुल निर्माण के एप्रोच रोड का निर्माण का रास्ता साफ

बरगंडा पावर हाउस के पास उसरी नदी पर पुराने पुल को तोड़कर बनाये गये नये पुल के एप्रोच रोड निर्माण कार्य में विवाद बढ़ता देख विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को हस्तक्षेप करना पड़ा. विधायक सोनू की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई.

दो दिनों से चल रहा था विवाद, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू की अध्यक्षता में हुई बैठक

गिरिडीह.

बरगंडा पावर हाउस के पास उसरी नदी पर पुराने पुल को तोड़कर बनाये गये नये पुल के एप्रोच रोड निर्माण कार्य में विवाद बढ़ता देख विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को हस्तक्षेप करना पड़ा. विधायक सोनू की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई. बैठक में विधायक श्री सोनू के अलावा झामुमो जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सीओ मो. असलम, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद के अलावा अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. घंटों चली इस बैठक के बाद विधायक श्री सोनू ने अंचलाधिकारी को सरकारी जमीन की मापी करने का निर्देश दिया और कहा कि मापी के बाद जहां सरकारी रास्ता निकलेगा वहीं रोड बनेगा. बता दें कि इस पुल के बनने का इंतजार ग्रामीण लंबे समय से कर रहें थे. अब जब पुल बनकर तैयारी हो गया है और एप्रोच रोड का निर्माण कार्य हो रहा है तो कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं. किया जा रहा है. इसी बात को लेकर पिछले तीन-चार दिनों से लगातार यहां नोकझोंक व विवाद हो रही थी.

शुक्रवार की रात भी हुआ था विवाद

बता दें कि शुक्रवार की रात को इसी मामले को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. स्थानीय निवासी सह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनय शर्मा एप्रोच रोड दूसरी तरफ से बनाने की मांग करते हुए लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. श्री शर्मा का कहना है कि पुल के बगल में मंदिर है और एप्रोच रोड निर्माण होने के बाद नाली का सारा पानी मंदिर में घुस जायेगा. इसलिए एप्रोच रोड दूसरी ओर से बनाया जाये. लेकिन, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पुल जैसा पुराना था उसी तरह रहेगा और एप्रोच सड़क भी उसी तरह बनेगा. इसी विवाद को आज गिरिडीह के विधायक सुदिव्य सोनू की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. मौके पर देवकी राणा, लखन राम, अजयकांत झा, रॉकी सिंह, नवीन सिन्हा, अभय सिंह, अशोक राम समेत कई लोग मौजूद थे.

छह जून को होगा उसरी नये पुल का उद्घाटन

गिरिडीह. गिरिडीह-देवघर सड़क पर सिरसिया के पास उसरी नदी पर बने उच्चस्तरीय पुल का उद्घाटन छह जून को होगा. इसकी जानकारी गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने दी. उन्होंने बताया कि पुल का निर्माण हो चुका है. इससे आवागमन में लोगों को काफी सुविधा होगी. बता दें कि इस पुल का निर्माण लगभग 6.61 करोड़ की लागत से हुआ है. जर्जर पुराना पुल के स्थान पर नये पुल के निर्माण से गिरिडीह वासियों को गिरिडीह कॉलेज, डीएवी स्कूल सहित मधुपुर-देवघर जाने में सुविधा होगी. मालूम हो कि उसरी नदी पर पुराना पुल जर्जर होने से आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही थी. गिरिडीह विधायक की पहल पर नये पुल का निर्माण हुआ है. अब सभी को उद्घाटन का इंतजार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें