झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

बेंगाबाद में रविवार की शाम को हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. तेज हवा के साथ बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. हालांकि, हवा के बारिश के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 1:14 AM

बेंगाबाद. बेंगाबाद में रविवार की शाम को हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. तेज हवा के साथ बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. हालांकि, हवा के बारिश के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. बारिश होने से चुनाव प्रचार में लगे विभिन्न दलों के समर्थकों ने भी राहत की सांस ली. बूथ मैनेजमेंट को लेकर विभिन्न पार्टी के चुनाव कार्यालयों में गर्मी से तप रहे कार्यकर्ताओं भी राहत मिली. जमुआ प्रतिनिधि के अनुसार रविवार को आयी तेज आंधी-पानी से कई पेड़ गिर गये. वहीं, कई घरों के छप्पर उड़ गये. दिये तो कई स्थानों पर पेड़ धराशायी हाे गया. जमुआ-द्वारपहरी मुख्य सड़क पर बरदबटिया के पास एक विशाल जामुन का पेड़ रोड़ पर गिर गया. इसके कारण आवाजाही बाधित हो गया. पेड़ गिरने से मतदान कर्मियों को ले जा रहा वाहन भी घंटों फंसा रहा. जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत ने जेसीबी मशीन मंगाकर रोड साफ करवाया. इधर थाना परिसर में बने रसोई घर का छप्पर उड़ गया. इसके अलावा अन्य कई घरों की छत भी उड़ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version