Loading election data...

Giridih News :डांस चतरो डांस के विजयी प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

Giridih News :देवरी प्रखंड के चतरो में चल रहे छठ महोत्सव में छठ पूजा समिति के द्वारा आयोजित अंडर 15 नृत्य प्रतियोगिता ‘डांस चतरो डांस’ के विजयी प्रतिभागियों को रविवार की रात पुरस्कृत किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 11:14 PM

छठ पूजा समिति ने करवायी थी प्रतियोगिता देवरी प्रखंड के चतरो में चल रहे छठ महोत्सव में छठ पूजा समिति के द्वारा आयोजित अंडर 15 नृत्य प्रतियोगिता ‘डांस चतरो डांस’ के विजयी प्रतिभागियों को रविवार की रात पुरस्कृत किया गया. पुरनीगड़िया गांव के प्रिंस कुमार ने सर्वाधिक 26.9 अंक हासिल कर प्रतियोगिता जीत ली. प्रतियोगिता चार राउंड में हुई. इसमें 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया. फाइनल राउंड के लिए पांच प्रतिभागियों का चयन किया गया. इसमें 26.9 अंक के साथ पुरनीगड़िया गांव के प्रिंस कुमार प्रथम, 26.2 अंक के साथ चतरो की मधु कुमारी ने द्वितीय, 26.1 अंक के साथ पुरनीगड़िया की प्रियांशु कुमारी ने तृतीय, 25.6 अंक के साथ चतरो की श्रुति प्रिया ने चतुर्थ और 24 अंक के साथ पुरनाबथान के शिवम कुमार ने पांचवां स्थान प्राप्त किया. 25 अन्य प्रतिभागी आस्था कुमारी, शिवानी कुमारी, सिमरन कुमारी, हर्षिता कुमारी, आराध्या कुमारी, अदिति रानी, अनुष्का कुमारी, नव्या कुमारी, प्रिया कुमारी, प्रीति कुमारी, पम्मी कुमारी, सत्यम कुमार, नितेश गोयल, रिया कुमारी, पूजा कुमारी विश्वकर्मा, शालू कुमारी, काजल कुमारी, पलक कुमारी, स्वीटी कुमारी, माही कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के निर्णायक मंडली में सेवानिवृत्त व्याख्याता डॉ प्रफुल्ल कुमार सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक बासुदेव दास, छठ पूजा समिति के अंबिका प्रसाद बर्णवाल, अशोक हाजरा व वीरेंद्र विश्वकर्मा शामिल थे. समिति ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर समान्नित किया गया. आयोजन को सफल बनाने में समिति के बासुदेव दास, बजरंगी साव, बहादुर साव, विजय बर्णवाल, अंबिका प्रसाद बर्णवाल, महाशंकर बर्णवाल, अरुण राणा, मंजय साव, प्रकाश हाजरा, मनोज राणा, लालमणि सिंह, रणवीर सिंह, उमेश राणा, बलराम सिंह, चंदन बर्णवाल, चंदन बर्णवाल, सागर गुप्ता, सोनू कुमार, निखिल कुमार साव, देवव्रत तिवारी, वीरेंद्र विश्वकर्मा, अशोक हाजरा आदि ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version