Giridih News :पीपराटांड़ की महिलाओं ने प्रखंड कार्यालय में किया हंगामा
Giridih News :सरिया प्रखंड क्षेत्र के पीपराटांड़ की लगभग 20 महिलाएं शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित महिलाओं ने बताया कि मंईयां सम्मान योजना के तहत उनमें से कुछ महिलाओं का शुरू में एक-दो किश्त में राशि आयी, तो किसी अभी तक राशि नहीं मिली है.
सरिया प्रखंड क्षेत्र के पीपराटांड़ की लगभग 20 महिलाएं शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित महिलाओं ने बताया कि मंईयां सम्मान योजना के तहत उनमें से कुछ महिलाओं का शुरू में एक-दो किश्त में राशि आयी, तो किसी अभी तक राशि नहीं मिला है. यदि सरकार देती है, तो हम सभी महिलाओं को दे. कुछ को वंचित करना कहीं से भी जायज नहीं है. सभी महिलाएं गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के संबंध रखती हैं. बीडीओ-सीओ समेत अन्य अधिकारी महिलाओं से बैठक में व्यस्त रहने के कारण नहीं मिल पाये. वहीं, प्रखंड कर्मियों ने महिलाओं को बताया कि अभी सरवर डाउन है. इसलिए पता नहीं चल रहा है कि किस कारण से रुका हुआ है. सरवर ठीक होने पर देखकर जानकारी देने की बात कही. इस संबंध में भाजपा नेता फागू पंडित ने कहा कि अधिकारी अविलंब गड़बड़ी ठीक कर वंचित महिलाओं को मंईयां सम्मान की राशि दें, अन्यथा जोरदार आंदोलन किया जायेगा. ़
क्या कहते हैं बीडीओ
बीडीओ ललित नारायण तिवारी ने बताया कि वे अधिकारियों के साथ एक बैठक में व्यस्त रहने के कारण यह पता नहीं चला कि महिलाएं आयीं थीं. हालांकि, यदि मंईयां सम्मान राशि नहीं आ रही है, तो कुछ ना कुछ त्रुटि होगा. अभी इसका सरवर डाउन है. इसलिए कंफर्म नहीं बता सकते हैं कि किस कारण से राशि नहीं मिल रही है. सरवर आने के बाद यदि महिलाएं आयेंगी तो जांचकर उन्हें जानकारी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है