18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ माह से बंद है 11 गांव में पेयजलापूर्ति योजना का काम

मुख्यमंत्री विशेष कार्य योजना के तहत 2021-22 में 13.5 करोड़ की से स्वीकृत बरजो व गिरिडीह पंचायत के 11 गांव के लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने की योजना का काम लगभग आठ महीने से बंद है.

राजधनवार.

मुख्यमंत्री विशेष कार्य योजना के तहत 2021-22 में 13.5 करोड़ की से स्वीकृत बरजो व गिरिडीह पंचायत के 11 गांव के लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने की योजना का काम लगभग आठ महीने से बंद है. हालांकि, गिरिडीह पंचायत के भलुवाई में 7.5 लाख लीटर क्षमता की पानी टंकी बनकर लगभग तैयार है, लेकिन पाइपलाइन बिछाने सहित अन्य कई काम पूरा नहीं हुआ है. इससे लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. लोगों में संवेदक के प्रति नाराजगी है. गिरिडीह पंचायत के मुखिया बालमुकुंद यादव ने बताया कि यह काम गिरिडीह का शिल्पी कंस्ट्रक्शन कर रही है. तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद कार्य पूरा नहीं हुआ है. पिछले आठ महीने से काम भी बंद कर दिया गया है. बताया कि पानी टंकी बनकर तैयार है, लेकिन कहीं पाइप लाइन नहीं बिछायी गयी है. संवेदक फोन भी नहीं उठता है. बताया कि योजना पूर्ण होती तो दोनों पंचायत के 11 गांवों के हजारों परिवार लाभान्वित होते. उन्होंने शीघ्र पहल नहीं किये जाने पर पंचायत ले लोगों के साथ संवेदक व विभाग के खिलाफ सड़क पर उतारने की बात कही है. बरजो पंचायत के मुखिया सुभाष यादव, पंसस लालजीत पांडेय, पूर्व मुखिया सबदर अली, ध्रुव ओझा, राम किशोर सिंह, धर्मदेव यादव, पंकज शर्मा, मंटू कुमार पंकज, माहेश्वरी राय, रामसेवक यादव, राजकुमार दास, दिवाकर सिंह, उपेंद्र सिंह, बुधन रविदास, नरेश वर्मा, युनूस अंसारी, मुन्ना अंसारी, विजय वर्मा, विनोद वर्मा आदि ने भी योजना क्रियान्वयन में शिथिलता और लापरवाही पर आक्रोश जताया है.

क्या कहते हैं जेईइस बाबत विभागीय कनीय अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि संवेदक को कई बार नोटिस भेजा जा चुका है. उस पर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को भी लिखा गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही काम शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें