जलमीनार से पेयजलापूर्ति शुरू करने का कार्य शुरू
बिरनी प्रखंड की पड़रिया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास दस लाख की लागत से 12 हजार लीटर का सोलर पैनल युक्त जल मीनार तीन माह पहले तैयार हो गया. इस आशय की खबर 26 अप्रैल को प्रकाशित होते ही विभागीय कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार ने रुका हुआ कार्य शुरू करवाया.
बिरनी. बिरनी प्रखंड की पड़रिया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास दस लाख की लागत से 12 हजार लीटर का सोलर पैनल युक्त जल मीनार तीन माह पहले तैयार हो गया. इस आशय की खबर 26 अप्रैल को प्रकाशित होते ही विभागीय कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार ने रुका हुआ कार्य शुरू करवाया. नलजल योजना के तहत दर्जनाधिक घरों में जल्द ही पानी मिलने की आस जगी है. विभागीय दबाव से काम में तेजी आ गयी है. पाइप बिछा दी गयी है. टंकी पर सोलर पैनल लगा दिया गया है.
समाचार छपने के बाद आयी काम में तेजी : विदित हो कि उमवि पड़रिया के पास सोलर पैनल युक्त एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत कार्यकारी एजेंसी गौतम ड्रिल इंडिया ने 12 हजार लीटर क्षमता का जल मीनार बना दिया है. इससे कुल 60 एफएचटीसी को जलापूर्ति होनी है. संवेदक आधा-अधूरा कार्य छोड़कर निकल गया है. यही नहीं, जल मीनार का रंग-रोगन व बोर्ड लगाकर छोड़ दिया गया है. इस आशय की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए काम चालू करवाया है. जेइ अजय रजवार ने कहा कि जल्द ही उक्त जल मीनार से घरों में आपूर्ति शुरू हो जायेगी. इसके लिए तेजी से कार्य कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है