युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान
कोडरमा-मधुपुर रेलखंड पर न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 102/15 और 16 के बीच सोमवार की शाम एक युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. ट्रेन पटरी के एक किनारे युवक का सिर, जबकि दूसरे किनारे पर उसका धड़ मिला.
कोडरमा-मधुपुर रेलखंड पर न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के पास मिला शव
बेंगाबाद.
कोडरमा-मधुपुर रेलखंड पर न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 102/15 और 16 के बीच सोमवार की शाम एक युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. ट्रेन पटरी के एक किनारे युवक का सिर, जबकि दूसरे किनारे पर उसका धड़ मिला. इससे आशंका जतायी जा रही है कि युवक ट्रेन पटरी पर अपना सिर रखकर सो गया. जानकारी मिलने पर बेंगाबाद थाना के एएसआई अशोक कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में कर छानबीन में जुट गये. पुलिस शव को लेकर सदर अस्पताल चली गयी. मृतक जिंस और टी शर्ट पहने हुए था. सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. बताया जाता है कि शाम में कोडरमा से मधुपुर जाने वाली ट्रेन से कटकर युवक ने अपनी जान दी है. मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि शव की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है.सर्पदंश से बच्ची की मौत, मातम
गांडेय.
घर में सो रही बच्ची की सर्पदंश से मौत का एक मामला प्रकाश में आया है. मामला प्रखंड क्षेत्र के कर्रीबांक पंचायत अंतर्गत नावासेर गांव का है. जानकारी के अनुसार रविवार की रात नावासेर निवासी आठ वर्षीय खुशी कुमारी (पिता कोलेश्वर हांसदा) रविवार की रात घर में खाट पर सोयी थी. इसी दौरान किसी विषैले सांप ने उसे काट लिया. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर घर के लोग उठे और लाइट जलायी तो खाट से करैत सांप को नीचे उतरते देखा. इसके बाद परिजन आनन-फानन में बच्ची को लेकर गांडेय सीएचसी पहुंचे. बेहतर इलाज के लिए बच्ची को सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि मृतका के पिता कोलेश्वर हांसदा बाहर रहकर काम करते हैं. उन्हें घटना की जानकारी दी गयी तो सोमवार को घर पहुंचे. बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.बगोदर के प्रवासी मजदूर की मलेशिया में मौत
बगोदर.
बगोदर थानांतर्गत औरा के एक प्रवासी मजदूर की मलेशिया में मौत सोमवार को हो गयी है. मृतक प्रवासी मजदूर का नाम संजय महतो (35) पिता भुनेश्वर महतो है. वह मलेशिया में ट्रांसमिशन लाइन में काम करता था. बताया जाता है कि काम के दौरान कंपनी का समान लेकर दूसरी जगह शिफ्ट कर रहा था. इसी दौरान एक हादसे में सर पर चोट लग जाने से घायल हो गया. साथियों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, पर इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी है. पूर्व मुखिया महेश महतो ने बताया कि प्रवासी मजदूर संजय महतो इसी साल काम करने मलेशिया गया था. मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बेटा, एक बेटी समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गया. इधर, पूर्व मुखिया महेश महतो ने बताया कि घटना दुखद है. शव लाने की प्रक्रिया की जा रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है