कपड़ा दुकान से 30 हजार नकदी व 40 हजार के कपड़ों की चोरी
सरिया बाजार स्थित खालसा क्लॉथ सेंटर में बुधवार की देर रात 30 नकदी व 40 हजार के कपड़ों की चोरी हो गयी. इसकी जानकारी भुक्तभोगी दुकानदार गुरमीत सिंह सोढ़ी को गुरुवार की सुबह दुकान खोलने पर हुई. सुबह आने पर दुकान में रखे कपड़े अस्त-व्यस्त थे.
सरिया.
सरिया बाजार स्थित खालसा क्लॉथ सेंटर में बुधवार की देर रात 30 नकदी व 40 हजार के कपड़ों की चोरी हो गयी. इसकी जानकारी भुक्तभोगी दुकानदार गुरमीत सिंह सोढ़ी को गुरुवार की सुबह दुकान खोलने पर हुई. सुबह आने पर दुकान में रखे कपड़े अस्त-व्यस्त थे. अपराधी गल्ले में रखे रु भी लेते गये. इसकी जानकारी तत्काल देने के बाद सरिया पुलिस मौके पर जांच को पहुंचे.एसबेस्टस शीट काटकर दुकान में उतरे
इस संबंध में भुक्तभोगी गुरमीत सिंह सोढ़ी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गये. गुरुवार की सुबह दुकान खोलने पर दुकान में रखे कपड़े इधर-उधर बिखरे हुए थे. सीढ़ी रूम में लगी एस्बेस्टस शीट कटी हुई थी. संभावना व्यक्त की जा रही है कि अपराधी इस एसबेस्टस को काटकर सीधे कमरे से नीचे उतरे तथा वारदात को अंजाम दिया.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
विदित हो कि पिछले कुछ माह सेें सरिया बाजार व आसपास के क्षेत्रों में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं. वारदात में गृहभेदन, बाइक चोरी समेत अन्य प्रकार की चोरी की घटनाएं शामिल हैं. गुरुवार की रात की घटना के बाद सरिया बाजार के लोग भी असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. पिछले माह स्टेशन रोड स्थित वर्धमान कुंज के एक अपार्टमेंट से लाखों के जेवर व नगदी की चोरी हुई थी. लगभग 15 दिन पूर्व मंधनिया के जवाहर सिंह के घर से चोरों ने लगभग चार लाख रु के सोना-चांदी के जेवर व नकदी ले उड़े थे. एक सप्ताह पूर्व चौधरीडीह के एक व्यक्ति के घर सेंधमारी कर लोगों ने 30000 नगद तथा 25000 के आभूषण की चोरी की. चार दिन पूर्व राय तालाब रोड स्थित एक आवासीय परिसर से चोरों ने गाय की चोरी कर ली. इसी प्रकार बुधवार की रात काला रोड स्थित कपड़ा दुकान में चोरी की घटना बढ़ने से सरिया पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है