Giridih News: 15 हजार नकद समेत 2.5 लाख की संपत्ति की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
Giridih News: चोरी की सूचना पर देवरी थाना के एसआइ रामपुकार सिंह ने नावाडीह गांव पहुंचकर चोरी की घटना की जानकारी ली. इस संबंध में थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि नावाडीह गांव के राशन दुकान में चोरी की शिकायत मिली है, शिकायत मिलने के साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. छापेमारी भी की जा रही है.
देवरी थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में बीती रात चोरों ने नावाडीह गांव निवासी सुनील राय के राशन दुकान से 12 हजार नकद समेत 2.5 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. पीड़ित दुकानदार सुनील राय ने बताया कि शनिवार की रात दुकान बंद करके गए घर गए थे, रविवार की सुबह में सूचना मिली कि दुकान में चोरी कर ली गयी है. दुकान पहुंचने पर पता चला कि चोरों ने दुकान से 30 किलोग्राम गोलकी, 30 किलोग्राम जीरा, 30 किलोग्राम किशमिश, दो पेटी साबुन, 130 किलोग्राम अरहर दाल, 180 लीटर रिफाइन तेल, आधा व एक लीटर सरसो तेल की चार-चार पेटी व गल्ला में रखे 12 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली है. बताया की चोरों ने कुल करीब 2.5 लाख की संपति पर हाथ साफ किया है. इधर चोरी की सूचना पर देवरी थाना के एसआइ रामपुकार सिंह ने नावाडीह गांव पहुंचकर चोरी की घटना की जानकारी ली. इस संबंध में थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि नावाडीह गांव के राशन दुकान में चोरी की शिकायत मिली है, शिकायत मिलने के साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. छापेमारी भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है