24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में लगे उपकरणों की चोरी

र्मी की छुट्टी का लाभ उठाते हुए चोरों ने विद्यालय में लगे उपकरण, छज्जे में लगा लोहा, नल, तार की चोरी कर ली. मामला धनवार प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय अरखांगों का है.

खोरीमहुआ. गर्मी की छुट्टी का लाभ उठाते हुए चोरों ने विद्यालय में लगे उपकरण, छज्जे में लगा लोहा, नल, तार की चोरी कर ली. मामला धनवार प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय अरखांगों का है. विद्यालय के प्राचार्य मूर्ति राम, प्रबंध समिति के मुकेश कुमार व सदस्य अजय पांडेय ने शनिवार को घोड़थंभा ओपी में आवेदन देकर जांच व कार्रवाई की मांग की. प्राचार्य ने बताया कि पिछले कुछ सप्ताह से विद्यालय में गर्मी की छुट्टी थी. शनिवार को विद्यालय खुला तो पूरा परिसर क्षतिग्रस्त नजर आया. चोरों ने सीसीटीवी कैमरा का तार, कैमरा, नल, दीवार घड़ी ले गये. इतना ही नहीं छज्जा को तोड़कर लोहे की चोरी कर ली. शौचालय के दरवाजे को भी तोड़ दिया है.बोरिंग का भी तार को काटकर ले गये हैं. विद्यालय परिसर में बड़ा मैदान है. बाहरी लोग का चहारदीवारी फांद कर घुस जाते हैं. कई बार ऐसे लोगों को मना किया, लेकिन कोई बात नहीं मानते हैं. चोर पीछे की बाउंड्री को भी करीब 10 फीट तक तोड़ दिया और ईंट भी ले गये. बताया कि विद्यालय में करीब तीन हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. ओपी प्रभारी विभूति देव ने कहा कि आवेदन के आधार पर जांच शुरू की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें