Giridih News :झुलसा रोग से फसल बर्बाद होने की आशंका, कीमत भी घटी

Giridih News :ठंड व कोहरे का प्रभाव बढ़ने के कारण सब्जी की फसल में झुलसा रोग लगने से किसान चिंतित है. फसल चौपट होने की आशंका से किसान उपज को औने-पौने भाव में बेचने को मजबूर हो गये हैं. इससे बाजार में सब्जी की कीमत घट गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 11:31 PM

ठंड व कोहरा किसानों के लिए बना आफत, दोहरा मार झेलने पर मजबूरठंड व कोहरे का प्रभाव बढ़ने के कारण सब्जी की फसल में झुलसा रोग लगने से किसान चिंतित है. फसल चौपट होने की आशंका से किसान उपज को औने-पौने भाव में बेचने को मजबूर हो गये हैं. इससे बाजार में सब्जी की कीमत घट गयी है. सब्जी की कीमत में गिरावट से कृषकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. कृषक राजकुमार वर्मा, पोखन महतो, भूदेव वर्मा, दिनेश वर्मा, राजदेव वर्मा, कार्तिक साव, पंकज वर्मा, हरिहर प्रसाद वर्मा, दिनेश वर्मा, लट्टू महतो, सत्यनारायण प्रसाद वर्मा आदि ने बताया कि ठंड व कोहरा से फसल को पाला मारने के बाद फूलगोभी, टमाटर, बैगन की फसल में झुलसा रोग लगना शुरू हो गया है. रोग लगने वाला फसल सूखकर खराब हो रहा है. रोग बढ़ने से पूरी फसल खराब होने की संभावना को देखते हुए किसान उपज को बाजार पहुंचाकर औने-पौने भाव में बेचने को मजबूर हो गये हैं. बाजार में मांग से ज्यादा सब्जी पहुंच रही है. फलस्वरूप किसान को उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है.

गिरिडीह शहर में सब्जी की कीमत

फूलगोभी 30 रुपये पीस की जगह पांच रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, बंधागोभी 60 से घटकर 25 रुपये, टमाटर 60 से 10, हरी मिर्च 80 से 40, बैगन 50 से 15, धनिया पत्ता 500 से 100 रुपये व मूली का भाव 20 से पांच रुपये प्रति किलोग्राम, आदि 400 से घटकर 150, प्याज 70 से 35, आलू 70 से 25, मटर 120 से 50, पालक 100 से 10 रुपये प्रतिकिलो हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version