Giridih News :राज्य में अराजकता की स्थिति, अपराध की घटनाओं में वृद्धि : बाबूलाल
Giridih News :धनवार के गंगापुर स्थित सिद्धि विनायक रिसॉर्ट में भाजपा का संगठन महापर्व सदस्यता अभियान 2024 - 30 को लेकर रविवार को मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक बाबूलाल मरांडी शामिल हुए.
संगठन महापर्व सदस्यता अभियान को लेकर हुई भाजपा की मंडल स्तरीय कार्यशालाधनवार के गंगापुर स्थित सिद्धि विनायक रिसॉर्ट में भाजपा का संगठन महापर्व सदस्यता अभियान 2024 – 30 को लेकर रविवार को मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गयी. इस दौरान श्री मरांडी ने 14 जनवरी तक प्राथमिक सदस्यता पूरा करने पर जोर दिया. कहा कि प्राथमिक सदस्यता पूरा कर लेगें तभी बूथ समिति बनना प्रारंभ हो पायेगा. कहा कि एक बूथ समिति बनाने के लिए 100 सदस्य होना चाहिए. इसलिए तेजी के साथ सदस्यता अभियान चलाने की जरूरत है. भाजपा में बूथ अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकार व जिलाध्यक्ष सभी पदों के लिए पहले सक्रिय सदस्य बनना ज़रूरी है. बताया कि अभी तक लगभग 20 हजार सदस्य बन चुके हैं. झारखंड में बहुत सारी समस्याएं हैं. भाजपा सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाएगी. राज्य में भ्रष्टाचार व्याप्त है. बिना पैसे का कोई काम नही होता है.
विधवा, वृद्धा और दिव्यांगों को नहीं मिल रही पेंशन
हेमंत सरकार मंईयां योजना के तहत 2500 रुपया महीना देने की बात कर रही है. लेकिन, विधवा, वृद्धा और दिव्यांगों को कई माह से पेंशन नहीं मिल रही है. पूरे राज्य में अराजकता की स्थिति है. चोरी डकैती की घटना बढ़ी हुई है. जनता का विश्वास पुलिस प्रशासन से उठ गया है. इस स्थिति के खिलाफ जनता की आवाज बनकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करना होगा.
ये थे उपस्थित :
कार्यक्रम में सुनील अग्रवाल, पवन साव, जय प्रकाश साहा,संजय वर्मा,उत्तम कुमार गुप्ता, अमित कुमार,राजेन्द्र यादव,कृष्णदेव रजक,विकेंद्र साहू,सिकंदर वर्मा,प्रधुम्न वर्मा,राजू पांडेय,लोकेश कुमार,उदय सिंह,सुनैना देवी,दयानंद साव,श्री कांत,अशोक उपाध्याय, मंटू कुमार पंकज,अशोक राय सहित धनवार, डोरंडा,मनसाडीह व घोड़थंभा मंडल के पूर्व व वर्तमान मंडल अध्यक्ष,महिला मोर्चा,महामंत्री व सैकड़ो भाजपाइयों ने हिस्सा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है