पार्किंग की नहीं है व्यवस्था, सड़कों पर खड़ी होती है बाइक व कार
बगोदर के कई स्थानों पर वाहन पार्किग की सुविधा नहीं है. इससे आये दिन सड़क जाम हो जाती है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
बगोदर. बगोदर के कई स्थानों पर वाहन पार्किग की सुविधा नहीं है. इससे आये दिन सड़क जाम हो जाती है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सड़क किनारे बाइक व कार को खड़ी किये जाने से दुकानदार और वाहन चालकों के बीच विवाद भी होते रहता है. बगोदर के पुरानी जीटी रोड, हजारीबाग रोड, सरिया रोड, मस्जिद रोड में बाइक व कार जैसे-तैसे सड़कों पर खड़ी रहती है. नतीजा यह है कि इन स्थानों पर प्राय: जाम जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. बगोदर की पुरानी जीटी रोड का हाल के दिनों में 13 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण किया गया है. इसके बाद से सड़क की एक लेन पर लोग अपना वाहन को खड़ा कर देते हैं. इससे सड़क संकरी हो जाती है. इधर, बगोदर बाजार एसबीआई एटीएम के समक्ष प्रतिदिन करीब दो सौ से अधिक बाइक सड़क पर खड़ी होती है, जिससे वाहन चालकों के साथ आम लोगों को काफी परेशानी होती है. वहीं, दूसरी बगोदर मस्जिद रोड में भी लोग बाइक व कार जैसे-तैसे खड़ा कर अपना काम करते हैं. सरिया रोड, हजारीबाग रोड, हरिहरधाम रोड का भी यही हाल है. वाहनों के सड़कों पर खड़ा रहने से दुर्घटना का भय बना रहता है. बाइक व कार भी चोरी की कई घटना भी हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने पार्किंग की व्यवस्था सरकारी स्तर पर किये व विवाह लग्न के दिनों में बगोदर के विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस बहाल किये जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है