Giridih News :गांडेय ब्लॉक परिसर में नहीं है पेयजल व शौचालय व्यवस्था

Giridih News :गांडेय ब्लॉक में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने से लोगों के साथ-साथ अधिकारियों व कर्मचारियों को परेशानी हो रही है. चार वर्ष पूर्व गांडेय प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण हुआ था. लेकिन, अभी तक यहां किसी विभाग के कार्यालय में ना तो ठीक से पानी पहुंचा है और ना ही शौचालय की व्यवस्था है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 11:34 PM
an image

चार वर्ष पूर्व गांडेय प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का हुआ था निर्माणगांडेय ब्लॉक में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने से लोगों के साथ-साथ अधिकारियों व कर्मचारियों को परेशानी हो रही है. चार वर्ष पूर्व गांडेय प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण हुआ था. लेकिन, अभी तक यहां किसी विभाग के कार्यालय में ना तो ठीक से पानी पहुंचा है और ना ही शौचालय की व्यवस्था है. अधिकांश कमरों में शौचालय बना हुआ है, लेकिन पानी के अभाव में वह बेकार पड़ा है. इतना ही नहीं ब्लॉक परिसर में निर्मित वाटर एटीएम व सार्वजनिक शौचालय भी बंद है. इसके कारण लोगों को काफी दिक्कती होती है. खरीदकर बोतल का पानी पीना पड़ता है. शौच के लिए तो परिसर से जाने की मजबूरी है. समाजसेवी मो मकबूल, मो जहीरुद्दीन, मो अनवर, मो अल्ताफ, हीरालाल टुडू, मो शहाबुद्दीन, रोहित यादव आदि ने बताया कि ब्लॉक आनेवाले लोगों व खासकर महिलाओं को काफी परेशानी होती है.

क्या कहते हैं लोग

ब्लॉक परिसर में सार्वजनिक शौचालय व पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए. नये भवन में भी पानी, बिजली व शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं होने से सभी परेशान हैं.

मो अख्तर

प्रखंड परिसर में सामुदायिक शौचालय, पेयजल की व्यवस्था एवं वेटिंग रूम जरूरी हा. लेकिन गांडेय में एक की भी व्यवस्था नहीं है. स्थानीय विधायक-संसद को पहल करने की जरूरत है.

दिनेश राय

ब्लॉक में पब्लिक के हित में पेयजल, शौचालय व शेड की व्यवस्था जरूरी है, लेकिन यहां कोई व्यवस्था नहीं है. लोगों को बोतल में पानी लाना पड़ता है. वहीं शौच के लिए बाहर जाना मजबूरी है.

मुरारी साव

ब्लॉक में निर्मित वॉटर एटीएम आज तक ठीक से नहीं चला है, गर्मी तो दूर बरसात और ठंड में भी वॉटर एटीएम बंद है. ब्लॉल में पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था न होना दुर्भाग्यपूर्ण है.

नितेश कुमार सिंह

व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में होगी पहल : बीडीओ

बीडीओ निसात अंजुम ने कहा कि ब्लॉक में पानी व शौचालय की व्यवस्था में कमी है. इस समस्या के निदान की दिशा में सकारात्मक पहल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version