बूथ मैनेजमेंट को लेकर दिन भर चली माथापच्ची

कोडरमा संसदीय क्षेत्र एवं गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर 20 मई को मतदान है. मतदान को लेकर एक ओर जहां मतदाता उत्साहित हैं, तो दूसरी ओर रविवार को दिनभर राजनीतिक दल बूथ मैनेजमेंट में लगे रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 10:40 PM

बूथ स्तर तक मतदान सामग्री पहुंचाने में जुटे रहे नेता व कार्यकर्ता

गिरिडीह.

कोडरमा संसदीय क्षेत्र एवं गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर 20 मई को मतदान है. मतदान को लेकर एक ओर जहां मतदाता उत्साहित हैं, तो दूसरी ओर रविवार को दिनभर राजनीतिक दल बूथ मैनेजमेंट में लगे रहे. प्रत्याशियों के आवास से लेकर चुनावी कार्यालय तक सभी बूथों तक मतदान सामग्री पहुंचाने में नेता व कार्यकर्ता जुटे रहे. बूथ कमेटियों तक मतदान सामग्री पहुंचाने के अलावे कार्यकर्ताओं को वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान के दिन प्रयास तेज रखने का निर्देश दिया गया. मतदाताओं के बूथों तक पहुंचने को भी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. गिरिडीह जिला अंतर्गत कोडरमा संसदीय क्षेत्र के पड़ने वाले विधानसभा क्रमश: बगोदर विस क्षेत्र, धनवार विस क्षेत्र, जमुआ विस क्षेत्र एवं गांडेय विस क्षेत्र में बूथ मैनेजमेंट को लेकर दिन भर माथापच्ची का दौर चला. एनडीए, इंडिया गठबंधन सहित निर्दलीय व अन्य दलों के नेता सुबह से लेकर देर रात तक क्षेत्र में सक्रिय रहे. प्रत्याशी की नजर तमाम पहलू पर पैनी थी. इधर, गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता सहित प्रत्याशियों के द्वारा व्यवस्थित तरीके से बूथ मैनेजमेंट किया गया. सुदूरवर्ती इलाकों में अवस्थित बूथों तक के कार्यकर्ताओं को मतदान के दिन मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version