सितंबर तक पावर ग्रिड चालू नहीं हुआ, तो होगा आंदोलन : राजकुमार यादव

भाकपा माले ने वन विभाग से गदर पावर ग्रिड का एनओसी निर्गत नहीं किये जाने के विरोध में गुरुवार को चेतावनी मार्च निकाला. पूर्व विधायक राजकुमार यादव के नेतृत्व में माले कार्यकर्ताओं ने पटना चौक से पावर ग्रिड तक करीब छह किमी जुलूस निकाला.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 12:05 AM

भाकपा माले ने वन विभाग से गदर पावर ग्रिड का एनओसी निर्गत नहीं किये जाने के विरोध में गुरुवार को चेतावनी मार्च निकाला. पूर्व विधायक राजकुमार यादव के नेतृत्व में माले कार्यकर्ताओं ने पटना चौक से पावर ग्रिड तक करीब छह किमी जुलूस निकाला. पावर ग्रिड के पास नुक्कड़ सभा में पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि पावर ग्रिड का निर्माण हुए लगभग पांच साल हो गये, लेकिन वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने से चार पांच टावर खड़े नहीं हो पाये गये हैं. गावां व तिसरी प्रखंड में लचर बिजली व्यवस्था को देखते हुए अपने कार्यकाल में पावर ग्रिड की स्वीकृति दिलायी थी. स्थानीय सांसद व विधायक क्षेत्र की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है. पावर ग्रिड का एनओसी नहीं मिलने के खिलाफ बगोदर विधायक विनोद सिंह ने विधानसभा में आवाज उठायी थी. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता चुनाव आने पर झूठ का सहारा लेते हैं. लोकसभा चुनाव से पहले कहा गया कि नवादा से गिरिडीह तक रेल लाइन बिछेगी. लेकिन बजट सत्र में इस पर चर्चा भी नहीं हुई. दलित बाहुल अमतरो गांव में स्कूल का भवन ढह गया है. सभी पंचायतों में स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े हैं. उन्होंने कहा कि सितंबर तक पावर ग्रिड को चालू नहीं हुआ, तो मामले आंदोलन करेगा. विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाना है. नल-जल योजना में करोड़ों का घोटाला हुआ है. पांच अगस्त के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ गावां, तिसरी व धनवार में घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम किया जायेगा. अबुआ आवास समेत अन्य योजनाओं में रिश्वत मांगने पर शिकायत करें. मौके पर प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव, जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, अखिलेश यादव, कन्हाय राम, अशोक मिस्त्री, जयनारायण यादव, प्रदीप यादव, जितु राम, भोला साव, मनीष कुमार समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version