सामाजिक दूरी के साथ होगा समारोह

वैश्विक महामारी के बीच स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को समाहरणालय में अधिकारियों के साथ मंत्रणा की. बैठक में डीसी ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर जारी राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्यता के साथ मनाया जायेगा. कहा कि सामाजिक दूरी का पालन, मास्क व सैनिटाइजर के उपयोग के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित हाेगा. उन्होंने अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर कोविड-19 के सुरक्षा मानकों के अनुरूप आयोजन का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2020 5:13 AM
  • आयोजन : स्वतंत्रता दिवस समारोह को ले उपायुक्त ने की अधिकारियों के साथ मंत्रणा

  • थर्मल स्कैनिंग के बाद ही आगंतुकों का होगा प्रवेश

गिरिडीह : वैश्विक महामारी के बीच स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को समाहरणालय में अधिकारियों के साथ मंत्रणा की. बैठक में डीसी ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर जारी राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्यता के साथ मनाया जायेगा. कहा कि सामाजिक दूरी का पालन, मास्क व सैनिटाइजर के उपयोग के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित हाेगा. उन्होंने अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर कोविड-19 के सुरक्षा मानकों के अनुरूप आयोजन का निर्देश दिया है.

गिरिडीह स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह : डीसी ने जानकारी दी कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित होगा. कहा कि थर्मल स्कैनिंग के बाद ही सभी आगंतुकों की इजाजत दी जायेगी. डीसी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोविड-19 से संघर्ष कर रहे चिकित्सकों, स्वस्थ्यकर्मियों व संक्रमण मुक्त हुए व्यक्तियों को आमंत्रित किया जायेगा. इस बात का खास ख्याल रखा जायेगा कि 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे व 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति भाग न लें. कुर्सियों के बीच दो गज की दूरी का पालन सख्ती से किया जाएगा. समारोह में डबल सीटर सोफा नहीं लगेगा.

महापुरुषों की प्रतिमा की होगी सफाई : डीसी ने सभी महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई का निर्देश नगर निगम को दिया है. माल्यार्पण की आवश्यक व्यवस्था नगर निगम स्तर से होगी. डीसी ने कहा कि इस बार प्रभात फेरी, फैंसी मैच व स्कूली बच्चों की सहभागिता नहीं होगी. स्वतंत्रता दिवस समारोह परेड में सीआरपीएफ, जिला बल, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट भाग लेंगे. मौके पर डीसी के अलावा एसपी अमित रेणु, डीडीसी शशिभूषण मेहरा, सभी एसडीओ, डीएसपी व कई विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

डीसी ने दी लिफ्ट इरिगेशन योजना की मंजूरी : डीसी ने शनिवार को विशेष केंद्रीय सहायता के अंतर्गत पारित विभिन्न प्रखंडों में लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. इसके तहत धनवार प्रखंड के परसन व पंचरुखी पंचायत के हरखी गांव, बेंगाबाद प्रखंड के मातीलेदा, तेलोनारी, लकडाही, कोल्हासिंग गांव,बगोदर प्रखंड के खेतको, पूर्वी बगोदर, अटका पूर्वी पंचायत के खेतको, घघरा व लच्छीबागी गांव, तिसरी प्रखंड के खरखरी पंचायतके जमामो गांव, पीरटांड प्रखंड के कुम्हरलालो, मधुबन पंचायत के बेडी गांव, सरिया प्रखंड के मोकामो, पुरनीडीह, घुठिया पेसरा, अमनारी, नगर केशवारी, सबलपुर, मोकमो, बकारीडीह, रतनाडीह, तेलियासिंघा, करनोडीह, देवरी प्रखंड के नेकपुरा, बांसडीह, खतौरी, चिकनाडीह, देवपहाडडीह, पुरनी साखो, घुठिया, कानिकेन्द्र, भलुवही गांव, जमुआ के सियाटांड, जरीडीह, चितरडीह सहित गांडेय, गांवा, गिरिडीह प्रखंड, डुमरी बिरनी के कई गांवों का चयन किया गया है. सभी स्थानों पर 7.78 लाख की राशि से लिफ्ट एरिगेशन सिस्टम योजना शुरू होगी. क्रियान्वयन के लिए कमेटी गठित की गयी है. बतौर अध्यक्ष जिला कृषि पदाधिकारी धीरेंद्र पांडेय व जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी तथा संबंधित प्रखंड के बीडीओ को सदस्य बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version