24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधी की गिरफ्तारी को ले होगी सघन छापेमारी : एसपी

एसपी पहुंचे बेंगाबाद थाना, अधिकारियों को दिये कई निर्देश

बेंगाबाद.

गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार रविवार की शाम बेंगाबाद थाना पहुंचे. थाना में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने बेहतर तरीके से पंजी संधारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं को गंभीरता से सुनना है और विधिसम्मत त्वरित निष्पादन करें. कहा किसी भी फरियादी से बेहतर तरीके से व्यवहार करनी है, ताकि उनके अंदर भय खत्म हो और वे अपनी बात को सहजता से रख सकें. कहा कि जरूरत पड़ने पर उनसे भी फोन पर बात कर सकते हैं. सारी सूचना को गुप्त रखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा आने वाले दिनों में थाना का और वृहद निरीक्षण किया जायेगा. कामों के ससमय निष्पादन पर ध्यान रखना है. एसपी ने कहा कि बेंगाबाद के कई पंचायत बिहार बोर्डर पर अवस्थित हैं. ऐसे में उक्त बोर्डर वाले पंचायतों में कड़ाई से एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाये जायेंगे. उक्त पंचायतों में विशेष गश्त चलाने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि अपराधी व असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जल्द ही क्षेत्र में देखने को मिलेगी. इधर, एसपी के औचक निरीक्षण को लेकर बेंगाबाद थाना में पदस्थापित अधिकारी मुस्तैद दिखे. अस्त-व्यस्त रहने वाले थाना में सभी अधिकारी व कर्मी अपने-अपने कार्यों के निष्पादन में डटे दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें