Giridih News: बिरहोरटोला की उपासी की पढ़ाई में नहीं आयेगी बाधा, सीओ ने लिया गोद
Giridih News: बगोदर प्रखंड के अटका पूर्वी पंचायत के बिरहोर टोला की इंटर पास उपासी कुमारी की आगे की शिक्षा में आर्थिक समस्या अब बाधा नहीं बनेगी. बगोदर सीओ मुरारी नायक ने पहल करते हुए आगे की पढ़ाई के लिए उपासी को गोद लिया है. बगोदर अंचलाधिकारी मुरारी नायक ने उपासी कुमारी की पढ़ने की ललक को देखकर उसे हर तरह से सहयोग करने की बात कही है.
बता दें कि बगोदर के अटका के बुढ़ाचांच के बिरहोर टोला के अबु बिरहोर की बेटी उपासी कुमारी की इंटर तक शिक्षा के बाद आगे की पढ़ाई की परेशानी से अवगत कराया गया था. इसे गंभीरता से लेते हुए बगोदर सीओ ने बिरहोर टोला पहुंचकर उपासी कुमारी से मिले और आगे पढ़ाई को जारी रखते हुए अटका में ही डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन करवाने की बात कही है.
वहीं आगे ग्रेजुएशन की शिक्षा में भी सहयोग किये जाने की बात कही. सीओ श्री नायक ने बताया कि ग्रेजुएशन और आगे की पढ़ाई के साथ और उज्ज्वल भविष्य बनाने में अंचल प्रशासन और कर्मियों के द्वारा सहयोग किया जायेगा.स्कूल आने-जाने के लिए मिली साइकिल
बगोदर सीआई रामनरेश प्रसाद ने उपासी को एक साइकिल भी उपहार स्वरूप दी है, ताकि वह पढ़ाई करने के लिए आना-जाना कर सके. बता दें कि उपासी कुमारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय विष्णुगढ़ से शिक्षा हासिल की है. बाद में आर्थिक परेशानियों के कारण शिक्षा में बाधा उत्पन्न हो गयी. इसे लेकर यह कदम उठाया है. छात्रा उपासी कुमारी ने इसे लेकर खुशी भी जाहिर की है. बता दें कि उपासी के माता-पिता मजदूरी करने का काम करते है. इस पहल से उपासी के परिवार ने भी खुशी जाहिर की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है