Giridih News :केवाइसी के नाम पर राशन कार्ड से नाम काटने का होगा विरोध : फाब्ला

Giridih News :फाब्ला ने केवाइसी के नाम पर कार्ड से नाम हटाने के विरोध का निर्णय लिया है. कहा है कि इससे गरीबों को परेशानी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 11:01 PM

राशन कार्ड में शामिल परिवार के सभी सदस्यों को केवाइसी करने की बाध्यता से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. गांडेय के सिजुआ हरिजन टोला के लोग इससे परेशान है. यहां सिर्फ एक डीलर के यहां केवाइसी की सुविधा है. केवाइसी नहीं होने के कारण करीब 200 लोगों का नाम राशन कार्ड से कटने की आशंका है. इसकी सूचना पर फारवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव टोला पहुंचे और लोगों से बात की. कहा कि केवाइसी नहीं होने का सीधा नुकसान गरीबों को होगा. इसलिए सरकार इसका समाधान निकाले. केवाइसी के नाम पर गरीब परिवारों का नाम राशन कार्ड से छांटने का विरोध किया जायेगा. उन्होंने 22 फरवरी को गांडेय में होने वाली बैठक में भाग लेने की अपील की. मौके पर राजू पासवान, शंभु ठाकुर, हीरो दास, रामचंद्र दास, मुकेश दास, राजेश दास, मनोज दास, बुधु दास, जीतन दास, मालो देवी, फुलमनी देवी, सुमा देवी, सुमा देवी, सुनीता देवी, गुड़िया देवी, पार्वती देवी, नेमिया देवी, ममता देवी, शास्त्री देवी, पिंकी देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version