सोमवार को छोटकीखरगडीहा साप्ताहिक हाट से चोरों ने गोलगो पंचायत के पहाडपुर गांव निवासी कैलाश वर्मा की स्पलेंडर बाइक संख्या जेएच 11एए 7899 की चोरी जब्बार अंसारी के सामने से हो गयी. इसी दिन छोटकीखरगडीहा पंचायत के बिझैया गांव निवासी टिंकू वर्मा की स्पलेंडर बाइक संख्या जेएच 11एस 3763 को चोरों ने राधाकृष्ण मंदिर के सामने से टपा लिया. सोमवार की रात ही ओझाडीह मोड़ पर संचालित ताराटांड़ गांव निवासी महंत कुमार राणा के अमन स्टूडियो का शटर काटकर चोर एक लैपटाॅप व दो फिंगर प्रिंट डिवाइस व लताकी निवासी धीरज कुमार स्वर्णकार के बर्तन व ज्वेलरी दुकान से 40 हजार की सपंत्ति चोर ले गये. मंगलवार की शाम को बेंगाबाद के रातडीह गांव निवासी राजेंद्र उर्फ खाजू मंडल की बाइक चोरी हो गयी. दो दिनों के अंतराल में तीन बाइक व दो दुकानाें से एक लाख से अधिक की चोरी से लोग दहशत में हैं.सभी पीड़ितों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
चाक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा ठीक कराने की मांग
चोरी की बढ़ती घटना पर बेंगाबाद के समाजसेवियों ने दुख प्रकट करते हुए प्रशासन से इस दिशा में सक्रियता से अनुसंधान की मांग की है. समाजसेवी पवन राम, मुजफ्फर हुसैन, उपेंद्र कुमार आदि ने प्रशासन से चौक चैराहों व साप्ताहिक हाटों के दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने और लगे हुए कैमरे को दुरुस्त करवाने की मांग की है. कहा है कि प्रशासन ने दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने निर्देश दिया, लेकिन इसे लगाने के नाम पर खानापूर्ति की गयी है. लोगों ने दुकानों व सार्वजनिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी को अपडेट करने की मांग की है, ताकि चोरी की घटनाओं पर लगाम और घटना का उद्भेदन हो सके.
क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में एसडीपीओ जीतवाहन उरांव व इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने कहा कि वह फिलहाल रांची में शपथ ग्रहण समारोह में ड्यूटी में तैनात हैं. यहां से आने के बाद मामले की विशेष जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है