चोरों ने डिस्टल वाटर की सैकड़ों बोतल को आग के हवाले कर दिया. उसे एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. घटना के संबंध में मीना ने थाना में आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है. कहा है कि चोर घर के बगल के छत से उसके घर घुसे और ड्रावर में रखे नगदी 28 हजार समेत 30 हजार की मंगलसूत्र तथा 15 सौ रुपये की ब्रासलेट की चोरी कर ली. जाते समय करीब 45 हजार रुपये की कीमत की डिस्टल वाटर का बोतल में आग लगा दी. बोतल फटने की आवाज सुनकर उठी तो घटना की जानकारी हुई. इधर, निमियाघाट थाना क्षेत्र स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुरुगोविंद हांसदा ने बुधवार को थाना में आवेदन देकर कहा है कि चोरों ने विद्यालय में लगे सोलर पैनल प्लेट की तार चोरी कर ली है. कहा कि विद्यालय में 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक विभाग द्वारा शीतकालीन अवकाश घोषित था. अवकाश के बाद सात जनवरी को विद्यालय पहुंचे तो देखा की विद्यालय में लगे हुए सोलर प्लेट की तार नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है