सड़क सुरक्षा माह के तहत फरवरी पूरे माह जिले में लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी थी. अभी सड़क सुरक्षा माह खत्म हुआ भी नहीं है और लोग यातायात नियमों की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी हैं. लोग अपने परिवार के साथ जान जोखिम में डालकर गाड़ी चला रहे हैं. जरा सी चूक पूरे परिवार को खतरे में डाल सकती है. लोगों को यह समझने की जरूरत है कि यातायात नियम पुलिस नहीं, उनके लिए है. कुछ लोग तो पुलिस को देख हेलमेट पहनते हैं और जैसे ही पुलिस चली जाती है, हेलमेट निकाल देते हैं.
(तस्वीर- बिनोद शर्मा.)B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है