Giridih News :लंगटा बाबा के समाधि पर्व पर लंगर में हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद

Giridih News :लंगटा बाबा के मजार पर सोमवार को चादरपोशी के बाद मंगलवार को स्माधि स्थल परिसर में लंगर हुई. इसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 11:02 PM

लंगटा बाबा के मजार पर सोमवार को चादरपोशी के बाद मंगलवार को स्माधि स्थल परिसर में लंगर हुई. इसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. दरिद्र नारायण भोजन भी कराया गया. मुखिया पप्पू साव, सेवा दल के सदस्य अर्मेंद्र कुमार, उप मुखिया पप्पू खान ने कहा कि 15 जनवरी को साधु-संतों व फकीरों के बीच चादर वितरण किया जायेगा. लंगर में जमुआ की विधायक डॉ मंजू कुमारी भी शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण किया. कहा कि बाबा की कृपा से वह कार्यक्रम में शामिल होना संभव हुआ है. 11 जनवरी से शुरू 15 हुआ मेला बुधवार को समाप्त हो जायेगा. जमुआ थाना प्रभारी ने लोगों को शांति पूर्वक चादरपोश व मेला के आयोजन पर आभार जताया. कहा कि आम नागरिक अगर मन से चाह लें कि किसी को आहत नहीं कर धर्म की रक्षा करेंगे, तो कहीं से अशांति फैलने की संभावना नहीं है. यही वजह है कि लंगटा बाबा की समाधि के पास सभी तरह के कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version